Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Mauni Amavasya Kab Hai : मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है, इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर कुणाल कुमार झा के अनुसार, प्रयागराज में स्नान से सहस्त्र अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है.

Darbhanga
हाइलाइट्स
- मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है.
- प्रयागराज में स्नान से सहस्त्र अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है.
- स्नान, दान, जप, पूजा, पाठ का विशेष महत्व है.
दरभंगा : मौनी अमावस्या एक आध्यात्म से जुड़ा ऐसा पर्व है. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. शास्त्रों के अनुसार माने तो आज के दिन प्रयागराज में स्नान करने से और कल्पवास करने से सहस्त्र अश्वमेध यज्ञ इतना फल की प्राप्ति उस व्यक्ति को होती है. खासकर इस दिन दान और स्नान सनातन धर्म को मानने वाले के लिए विशेष महत्व रखता है. यह मौनी अमावस्या इस वर्ष 29 जनवरी को होने वाला है. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि मौनी अमावस्या इस साल 29 जनवरी को होगा.
इस मौनी अमावस्या में खासकर के स्नान आदि का विशेष महत्व है. इसमें चतुर्दशी व्रत के बाद यह मौनी अमावस्या पड़ती है इसमें खास करके स्नान, दान, जप, पूजा, पाठ, होम, तर्पण करने से महा पुण्य की प्राप्ति होती है. जो की मकर संक्रमण कालीन होने के कारण इसमें खास करके स्नान और दान का विशेष महत्व है. इसमें कहा गया है कि सहस्त्र अश्वमेध यज्ञ का जितना प्रताप होता है उतना प्रयागराज में स्नान करने से फल प्राप्त हो जाता है.
यह भी पढ़ें : खुशखबरी…खुशखबरी, गन्ना किसानों की बहार, अब सरकार ने बढ़ा दिया इतना रेट, चेक करें डिटेल
इसी दिन कलयुग का आगमन भी हुआ है जिस कलयुग का 5,125 वर्ष बीत चुका है. इसमें खास करके जो कलयुग में पाप की वृद्धि अधिक होगी उस पाप का हरण और क्षय करने के लिए स्नान आदि का विशेष महत्व होता है. इसमें मौन व्रत रख करके स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. मनुष्य जीवन में आपको जितने भी प्रकार के दोष होंगे जिसका समन नहीं हो रहा है उसका केवल प्रयागराज में स्नान करने से समन हो जाता है.
Darbhanga,Bihar
January 26, 2025, 20:35 IST
इस मौनी अमावस्या अश्वमेध यज्ञ के बराबर प्राप्त करना चाहते फल तो करें यह काम