Miraculous Hanuman Temple: जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के सुखालपुरा में स्थित भर्तहरी धाम में हनुमान जी का मंदिर है. इस मंदिर को बेहद चमत्कारी माना जाता है. इस मंदिर से किसानों की विशेष आस्था जुड़ी हुई है. लोगों की मान्यता है कि हनुमान मंदिर के भभूत से बीमार पशु ठीक हो जाते है. मीठे पानी के लिए ट्यूबवेल या कुआं की खुदाई करने से पहले किसान यहां अरदास लगाने आते हैं.
