Saturday, October 11, 2025
25 C
Surat

एकादशी व्रत 2025: कब है अमली एकादशी व्रत इस साल?, रविवार को होगी दशमी तिथि, जानें सारी डिटेल्स


Last Updated:

एकादशी व्रत 2025: अमली एकादशी व्रत 10 मार्च 2025, सोमवार को मनाया जाएगा. दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि यह व्रत वैष्णव और गृहस्थ आश्रम वालों के लिए मान्य है.

X

Darbhanga 

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • अमली एकादशी व्रत 10 मार्च 2025 को मनाया जाएगा.
  • यह व्रत वैष्णव और गृहस्थ आश्रम वालों के लिए मान्य है.
  • व्रत के बाद एक महीने तक खट्टा व्यंजन नहीं खाते हैं.

अभिनव कुमार/दरभंगा. एकादशी व्रत को लेकर लोगों में उत्सुकता है कि इस साल यह कब और किस दिन मनाया जाएगा, जिससे कुछ भ्रम भी लोगों में उत्पन्न हुआ है. शास्त्रों के अनुसार, इस साल एकादशी का व्रत 10 मार्च, सोमवार को मनाया जाएगा. कामेश्वर सिंह, दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताया कि इसे अमली एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता है और यह वैष्णव तथा गृहस्थ आश्रम वालों के लिए मान्य है.

रविवार को दशमी तिथि
डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि ‘कृत शिरोमणि’ और ‘तिथि निर्णय’ में भी इसका उल्लेख है. भविष्य पुराण और नारद के वचनों के अनुसार, रविवार को दशमी तिथि 10:27 बजे तक रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि शुरू होती है, जो सोमवार को उदय व्यापिनी है. सोमवार को प्रातः 9:37 बजे तक एकादशी तिथि रहेगी. अतः यह व्रत वैष्णव और गृहस्थ आश्रम वालों के लिए 10 मार्च 2025 को मनाया जाएगा.

रंग भरी एकादशी के नाम से प्रचलित 
यह एकादशी व्रत सभी सनातनियों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है. अमली एकादशी व्रत के बाद एक महीने तक लोग खट्टा व्यंजन नहीं खाते हैं. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और इसे अमली एकादशी, आंवला एकादशी तथा काशी में रंग भरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है. विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार, इस साल अमली एकादशी का व्रत सोमवार, 10 मार्च 2025 को मनाया जाएगा.

homedharm

एकादशी व्रत 2025: अमली एकादशी 10 मार्च, सोमवार को – जानें ज्योतिष राय

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img