Diwali Maa Laxmi Aarti: आज 20 अक्टूबर को देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली रोशनी का त्योहार जो हर किसी के जीवन में खुशियां बिखेरने का एक अद्भुत पर्व है. इस पर्व पर मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है. इस वर्ष पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 8 मिनट से शुरू होगा और मुहूर्त का समापन 8 बजकर 18 मिनट पर है. मां लक्ष्मी की पूजा लक्ष्मी आरती के बिना अधूरी है. कुछ लोगों को लक्ष्मी मां की आरती पूरी याद होती है. आप भी चाहते हैं शाम में आसानी से आरती खुद से गाकर पूजा करना तो आप अनुराधा पौडवाल की मधुर आवाज में गाई हुई इस आरती को सुनें. ये बहुत ही सरल है, जिसे आप एक से दो बार में ही सुनकर याद कर लेंगे. पूजा के दौरान आप आरती के साथ लक्ष्मी मंत्र का जाप भी जरूर करें. इससे आपके घर की आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. सुख-समृद्धि बनी रहेगी. मां लक्ष्मी अपना आशीर्वाद आपके घर पर सदा बनाए रखेंगी.
एक बार सुनते याद होगी अनुराधा पौडवाल की आवाज से सजी मां लक्ष्मी की ये आरती