Thursday, September 25, 2025
26 C
Surat

ऐसा है 280 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना हैदराबाद का ये बिड़ला मंदिर



हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मुख्य आकर्षण केंद्र तो कई हैं लेकिन बिड़ला मंदिर आस्था के साथ पर्यटन स्थल भी है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. यह मंदिर हैदराबाद में 13 एकड़ भूखंड पर नौबाथ पहाड़ की 280 फीट ऊंची चोटी पर बना है.

Bharat.one से बात करते हुए बिरला फाउंडेशन के कर्मचारी विनोद बताते हैं कि ये मंदिर हैदराबाद शहर की सबसे ऊंची जगहों में से एक नौबत पहाड़ी पर है. इसके निर्माण में 10 साल लगे. इसे 1976 में रामकृष्ण मिशन के स्वामी रंगनाथानंद ने खोला था. मंदिर का निर्माण बिड़ला फाउंडेशन ने कराया है. वही बिड़ला फाउंडेशन जिसने पूरे भारत में इसी तरह के कई मंदिरों का निर्माण किया है, जिन्हें बिड़ला मंदिर के नाम से जाना जाता है।

मंदिर में कई भगवान
इस मंदिर में कई भगवान विराजमान हैं. माता लक्ष्मी, भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी पद्मावती और अंडाल अलग-अलग मंदिरों में मौजूद हैं. यहां शिव, शक्ति, गणेश, हनुमान, ब्रह्मा और सरस्वती सहित विभिन्न देवी और देवताओं के लिए अलग-अलग मंदिर हैं.

2000 टन संगमरमर से बना
यह मंदिर दक्षिण, राजस्थानी और उत्कल वास्तुकला का मिश्रण है. इसका निर्माण 2000 टन शुद्ध सफेद संगमरमर से किया गया है. जब सूर्य की किरण इस पर पड़ती हैं तो मंदिर की चमक और बढ़ जाती है. मंदिर के सबसे ऊपर इष्टदेव भगवान वेंकटेश्वर की ग्रेनाइट मूर्ति है, जो लगभग 11 फीट ऊंची है. मंदिर परिसर में पीतल का एक ध्वजदंड 42 फीट की ऊंचाई तक फैला हुआ है.

कैसे पहुंचे यहां
बिड़ला मंदिर लकड़ी का पुल और असेंबली हैदराबाद मेट्रो स्टेशन के पास है. ये मंदिर टीएसआरटीसी बसों और एमएमटीएस से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. आप यहां बड़े ही आसनी से पहुंच सकते हैं.

Hot this week

Tantrik puja at Baidyanath Mandir during Navratri three temples closed

Last Updated:September 25, 2025, 21:58 ISTDurga Puja: देवघर...

Topics

Tantrik puja at Baidyanath Mandir during Navratri three temples closed

Last Updated:September 25, 2025, 21:58 ISTDurga Puja: देवघर...

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img