Last Updated:
Online worship in Badrinath and Kedarnath : अक्षय तृतीया के दिन से श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. इसके साथ उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी.
घर बैठे अपने नाम से धामों में करवा सकते है पूजा
हाइलाइट्स
- 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे.
- 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.
- ऑनलाइन पूजा के लिए 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
देहरादून. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. हर हिंदू के के मन में चारधाम के दर्शन करने की इच्छा होती है, लेकिन कई बार लोग खराब सेहत या किसी अन्य कारण से यहां नहीं पहुंच पाते. ऐसे लोगों के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था भी संचालित की जा रही है. इच्छुक श्रद्धालु अपने नाम से इन दोनों धामों में पूजन करवा सकते हैं. Bharat.one ने श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से बात की. थपलियाल बताते हैं कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा की सुविधा शुरू होने के बाद से साल दर साल ऑनलाइन पूजा करवा कर पुण्य पाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
इस तारीख से खुल जाएंगे कपाट
थपलियाल के अनुसार, अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल के दिन श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. इसके साथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. लोगों में तीर्थ यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड में आते हैं. केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में अपने नाम से ऑनलाइन पूजा कराए जाने की प्रक्रिया कपाट खुलने के बाद शुरू हो जाएगी, जबकि ऑनलाइन पूजा कराए जाने से संबंधित रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
कैसे करें आवेदन, कितना है शुल्क
जो श्रद्धालु उत्तराखंड के धामों तक नहीं आ सकते हैं और घर बैठे ही केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में अपने नाम से पूजा करवाना चाहते हैं, वो श्री बद्री केदार मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. कपूर आरती के लिए 201 रुपए, चांदी आरती के लिए 401 रुपए, स्वर्ण आरती के लिए 501 रुपए, विष्णु सहस्रनामावली के लिए 701 रुपए, वेद पाठ के लिए 2500 रुपए, गीता पाठ के लिए 2500 रुपए, अभिषेक पूजा के लिए 4500 रुपए, महाभिषेक पूजा के लिए 4800 रुपए, केदारनाथ में महाभिषेक पूजा के लिए 5500 रुपए, स्पेशल पूजा के लिए 12,000 रुपए और श्रीमद्भागवत पाठ के लिए 51,000 रुपए का शुल्क रखा गया है.







