Home Dharma कब है बालाजी जयंती? इस दिन इन मंदिरों में जरूर करें पूजा, धन-समृद्धि...

कब है बालाजी जयंती? इस दिन इन मंदिरों में जरूर करें पूजा, धन-समृद्धि से भर जाएगा आपका घर!

0


Balaji Jayanti 2024: साल 2024 में बालाजी जयंती मार्गशीर्ष मास में आ रही है. मार्गशीर्ष मास में बालाजी जयंती का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन विधि विधान से बजरंगबली की पूजा अर्चना और व्रत करने से सभी दुखों की काट हो जाती है. बालाजी जयंती का आगमन मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष में होता है. साल 2024 में बालाजी जयंती 29 नवंबर को मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार बालाजी जयंती पर बजरंगबली के मंदिर जाकर पूजा पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ और बजरंगबली के दर्शन करने मात्र से सभी बाधाएं खत्म हो जाती हैं.

बालाजी जयंती पर बजरंगबली के किन मंदिरों में दर्शन और पूजा से सभी कष्ट दूर होंगे इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one को बताते हैं कि मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष में बालाजी जयंती का आगमन होता है. साल 2024 में बालाजी जयंती 29 नवंबर को मनाई जाएगी.

बजरंगबली के इन मंदिरों में करें पूजा अर्चना 

अंजनी माता मंदिर 
नील पर्वत पर गंगा के पूर्व में मां चंडी देवी के समीप अंजनी माता का मंदिर पहाड़ की चोटी पर स्थित है. यह मंदिर बजरंगबली को समर्पित है. संतान प्राप्ति के लिए यहां मांगी गई सभी मनोकामना पूर्ण होती है. अंजनी माता मंदिर में बालाजी जयंती पर यदि पूजा पाठ की जाए तो बजरंगबली प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं और जीवन से सभी दुख, समस्याएं छूमंतर हो जाती हैं.

पंचमुखी हनुमान मंदिर 
विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी से महज कुछ ही दूरी पर बजरंगबली का सिद्ध पीठ और पौराणिक स्थल पंचमुखी हनुमान मंदिर पहाड़ों के बीच में स्थित है. बजरंगबली का यह है सिद्ध पीठ शिवालिक की पहाड़ियों में बिल्व पर्वत के नीचे स्थित है. इस मंदिर में बजरंगबली की पूजा पाठ करने पर विशेष लाभ प्राप्त होता है. बजरंगबली के इस सिद्ध पीठ और पौराणिक स्थल पर आप केवल पैदल यात्रा करके ही जा सकते हैं. कहा जाता है कि यदि बालाजी जयंती के दिन इस स्थान पर जाकर बजरंगबली की पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा का पाठ और उन्हें लाल रंग के मिष्ठान का भोग लगाए तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ विशेष फल की प्राप्ति होती है.

अवधूत मंडल हरिद्वार 
अवधूत मंडल में बजरंगबली हनुमान का मंदिर स्थित है. यहां हर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ लगी रहती है. बालाजी जयंती पर बजरंगबली के इस स्थान पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ और बजरंगबली की पूजा अर्चना की जाए तो जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती और सभी मनोकामनाएं बजरंगबली की कृपा से पूर्ण हो जाती हैं.

मनोकामना पूर्ण मंदिर 
बजरंगबली का यह मंदिर हरिद्वार की प्राचीन नगरी कनखल में स्थित है. बजरंगबली का यह मंदिर मुगलों के शासन से भी पूर्व का बताया जाता है. इस मंदिर में पूजा पाठ करने का विशेष महत्व है. बालाजी जयंती पर यदि बजरंगबली के इस मंदिर में अपनी समस्या या मनोकामना एक पर्ची पर लिखकर बजरंगबली को अर्पित की जाए तो वह पूर्ण हो जाती है.

दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर 
बजरंगबली का यह मंदिर हरिद्वार की प्राचीन नगरी और भगवान शिव की ससुराल कनखल में गंगा किनारे स्थित है. बजरंगबली का यह मंदिर सती घाट के पास है. इस मंदिर में पूजा पाठ करने का महत्व बताया गया है. यह मंदिर दक्षिण मुखी है, जो कष्टों को दूर कर देता है. यदि बालाजी जयंती के दिन बजरंगबली के इस मंदिर में पूजा पाठ, मिष्ठान का भोग और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तो सभी दुख खत्म हो जाते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version