Thursday, November 20, 2025
22 C
Surat

करवा चौथ पर भूल जाएं भद्रा, गज केसरी योग में पूर्ण होगा व्रत, सलामत रहेगा सुहाग, पूजा का मिलेगा दोगुना लाभ


Karwa Chauth 2024 Subh Yog: करवा चौथ व्रत का एक दिन शेष है. कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. सुहागिन महिलाएं यह व्रत पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. इस साल यह व्रत 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को है. इस बार करवाचौथ पर गज केसरी योग पड़ रहा है. ऐसे में पूजन का दोगुना लाभ मिलेगा. साथ ही इस बार उच्च राशि का चंद्रमा होने से अक्षत सुहाग के शुभ मांगलिक योग हैं. वहीं, चंद्रोदय रविवार रात 07.56 बजे से होगा.

हिन्दू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ पर शिव परिवार की पूजा का विधान है. इस दिन सुहागिन महिलाएं प्रातः काल से ही निर्जला व्रत रखकर संध्या के समय चन्द्रमा को अर्घ्य देती हैं. इसके बाद अपने पति का दर्शन कर जल ग्रहण करके व्रत का परायण करती हैं. इस दिन स्त्रियां एकत्रित होकर कर्क चतुर्थी व्रत की कथा का पाठ और श्रवण करती हैं. इस दिन स्त्रियों को ”मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये” का संकल्प लेकर करवा चौथ व्रत शुरू करना चाहिए.

करवाचौथ 2024 पर कैसे बना गज केसरी योग

गाजियाबाद के प्रतापविहार निवासी ज्योतिर्विद और वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी Bharat.one को बताते हैं कि, इस बार करवा चौथ पर विशेष संयोग बन रहा है. दरअसल, करवा चौथ व्रत पर दिनभर चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष में रहेंगे और व्रत के दिन चन्द्रमा और बृहस्पति दोनों एक ही राशि (वृष) में आ जाएंगे. ऐसा होने से गज केसरी योग बनेगा, जो अपने आप में एक बहुत शुभाशुभ परिणाम देने वाला योग है.

इस करवा चौथ पर क्यों नहीं भद्रा का साया

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, इसबार करवा चौथ पर लोगों में भद्रा को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. यदि आप भी भ्रमित हैं तो इसे भूल जाएं. क्योंकि, इसबार व्रत के दौरान कोई भद्रा का साया नहीं रहेगा. आपको बता दूं कि, इसबार करवा चौथ पर भद्रा काल 19 अक्टूबर को रात 8:14 बजे से शुरू होकर सुबह 6.46 बजे तक रहेगा. यानी भद्रा का साया केवल तृतीया तिथि में रहेगा. इसलिए इसका करवाचौथ पर कोई प्रभाव नहीं है.

करवा चौथ 2024 व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 6:46 बजे से शुरू होगी और यह तिथि 21 अक्टूबर को सुबह 4:16 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को रखा जाएगा. करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर की शाम 5:46 बजे से लेकर शाम 7:10 बजे तक रहेगा. इस समय पूजा करना बहुत ही शुभ रहेगा.

Hot this week

Topics

Makar Rashifal Today | मकर राशि आज का राशिफल | Capricorn Horoscope Today

करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img