देवघर: साल भर मे कुल 12 पूर्णिमा तिथि पड़ती हैं. पूर्णिमा को बेहद शुभ तिथि माना गया है. लेकिन सभी पूर्णिमा तिथियों में कार्तिक पूर्णिमा का बड़ा महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान शिव, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. कार्तिक पूर्णिमा पर ही देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है. लेकिन, इस शुभ दिन भूलकर भी कुछ कार्य नहीं करने चाहिए, नहीं तो मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और धन की हानि हो सकती है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि इस साल 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. साथ ही इसी दिन देव दीपावली का भी पर्व भी धूमधाम से मनाया जाएगा. देव दीपावली के दिन दीपदान अवश्य करना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विधि विधान के साथ करना चाहिए और भोग मे खीर अवश्य लगाएं. इससे माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और घर में आर्थिक उन्नति करती हैं.
कार्तिक पूर्णिमा ये काम भूलकर न करें
कार्तिक पूर्णिमा को बेहद शुभ तिथि माना जाता है, इसलिए कई कार्य ऐसे हैं जो इस दिन नहीं करने चाहिए. जानें सब…
1. तामसिक भोजन ना करें
कार्तिक पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन यानी मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इससे नकरात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है.
2. इस रंग के वस्त्र न पहनें
कार्तिक पूर्णिमा के दिन काले रंग के वस्त्र बिल्कुल न पहनें. अगर आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन काला वस्त्र पहनते हैं तो शुभ नहीं माना जाता है. इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.
3. तुलसी पत्ता न तोड़ें
तुलसी को माता लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसी पूजन भी किया जाता है, इसलिए इस दिन भूलकर भी तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
4. दान करना न भूलें
कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान का विशेष महत्व है. इसलिए पूर्णिमा के दिन किसी ब्राह्मण, असहाय, जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना न भूलें.