Thursday, October 2, 2025
24.8 C
Surat

कालसर्प दोष: अनंत कालसर्प दोष के लक्षण और उपाय


Last Updated:

Anant Kaal Sarp Dosh : कालसर्प दोष में सभी ग्रह राहु-केतु के मध्य होते हैं. इससे विवाह, मानसिक तनाव, आर्थिक और स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. उपाय में शिव पूजा, महामृत्युंजय मंत्र जाप और नाग-नागिन का दान शामिल है…और पढ़ें

इस काल सर्प दोष में वैवाहिक जीवन में बना रहता है कलेश ! करें ये आसान उपाय

Kaal sarp dosh : ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्म कुंडली को देखकर उसके भूतकाल वर्तमान और भविष्य की गणना की जा सकती है. कुंडली के कुल 12 भावों में सभी नौ ग्रह विराजमान होते हैं. जब सभी ग्रह राहु एवं केतु के मध्य आ जाते हैं तो कालसर्प दोष का निर्माण होता है. कालसर्प दोष 12 प्रकार का माना जाता है. आज हम आपको सबसे पहले अनंत कालसर्प दोष के बारे में विस्तार से बताएंगे.

कालसर्प दोष के लक्षण:

  1. सपने में सांप दिखना.
  2. रात में डरावने सपने आना
  3. नींद में शरीर पर सांप रेंगना
  4. मानसिक तनाव होना
  5. सही निर्णय न ले पाना
  6. कारोबार में नकारात्मक असर
  7. जीवनसाथी से वाद-विवाद होना

Yoga Tips for Heart Attack : हार्ट अटैक से बचने के लिए करें ये हस्त मुद्रा, तुरंत होगा लाभ! आप भी सीखें

क्या है अनंत काल सर्प दोष : ज्योतिष गणना के आधार पर राहु यदि लग्न में और केतु सप्तम भाव में विराजमान हो जाए साथ ही सभी ग्रह इन दोनों के मध्य में आ जाते हैं तो अनंत कालसर्प दोष बनता है. ऐसे जातकों की विवाह संबंध में बहुत अधिक समस्या आती है. विवाह के पश्चात भी उनके वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं रहते हैं. अनंत कालसर्प दोष से पीड़ित जातक मानसिक रूप से तनाव में अपना जीवन व्यतीत करता है. बेवजह इन्हें किसी न किसी बात की चिंता लगी रहती है. व्यवसाय आदि में भी इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और बड़े धन हानि का सामना करना पड़ता है.

अनंत कालसर्प दोष के लक्षण: अनंत कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनके जीवन में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं और संपत्ति से जुड़े विवाद भी रहते हैं. इस दोस्त में व्यक्ति को मानसिक अवसाद का सामना करना पड़ता है. कारोबार और वैवाहिक जीवन में अक्सर नुकसान और तनाव का सामना करना पड़ता है. कोर्ट कचहरी कवि चक्कर इनके जीवन में इन्हें लगाने पड़ते हैं.

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र कहता है कि भूलकर भी ये सपने किसी को न बताएं! कहीं आपने तो नहीं कर दी बताकर गलती?

उपाय : अनंत कालसर्प दोष से पीड़ित जातक को राहु एवं केतु की शांति हवन के साथ कालसर्प दोष का पूर्ण निवारण करना चाहिए. दैनिक रूप से शिवजी की पूजा करें और महामृत्युंजय मंत्र के जाप को पूर्ण करें. राहु और केतु के मंत्र का जाप करना. नाग पंचमी के दिन चांदी का नाग-नागिन का दान करना. नाग गायत्री मंत्र का जाप करना

homeastro

इस काल सर्प दोष में वैवाहिक जीवन में बना रहता है कलेश ! करें ये आसान उपाय

Hot this week

Topics

Dussehra Delhi 2025। रावण दहन स्थल दिल्ली

Last Updated:October 02, 2025, 03:20 ISTDussehra Celebration Delhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img