Friday, November 21, 2025
21 C
Surat

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy


Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर आते हैं जब सब कुछ होते हुए भी मन बेचैन रहता है. काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, शरीर में अजीब थकान महसूस होती है, आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं, और नींद पूरी होने के बाद भी लगता है जैसे कुछ ठीक नहीं चल रहा. कई बार हम इसे बस थकान या स्ट्रेस मान लेते हैं, लेकिन जब ये चीज़ें बार-बार हो रही हों, तो ज़रूरी है कि हम गहराई से सोचें. हो सकता है कि आपके आसपास कोई ऐसी ऊर्जा सक्रिय हो जो आपके रास्ते रोक रही हो. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप खुद पहचान सकते हैं इन संकेतों को और क्या आसान उपाय अपनाकर इससे बाहर निकला जा सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से.

नजर, जादू-टोना या तंत्र-मंत्र के लक्षण क्या हैं?

1. चेहरे पर काला या पीला असर दिखना
जब आंखों के नीचे काले घेरे बनने लगें, चेहरा फीका लगे या अचानक लाल-पीला दिखाई देने लगे, तो ये संकेत हो सकते हैं कि कोई निगेटिव असर है.

2. हर काम बिगड़ना
अगर आप कोई जरूरी काम कर रहे हैं और आखिरी वक्त पर वो अटक जाए या बिगड़ जाए, तो ये सामान्य नहीं होता.

3. घर से निकलते ही बिल्ली रास्ता काटे या कुत्ते भौंकने लगें
बार-बार ऐसा होना भी एक संकेत है कि आपके आसपास की ऊर्जा सही नहीं है.

5. चेहरे पर अचानक मुंहासे या दाने आना
अगर बिना किसी वजह के बार-बार स्किन पर एलर्जी या मुंहासे दिखने लगें तो भी सतर्क हो जाना चाहिए.

6. हर समय आलस और चिड़चिड़ापन
किसी बात में मन न लगना, गुस्सा आना, छोटी-छोटी बातों पर तनाव होना, ये भी संकेत हैं कि मानसिक ऊर्जा प्रभावित हो रही है.

7. अचानक वजन गिरना या बाल झड़ना
बिना डाइटिंग या एक्सरसाइज़ के अचानक वजन कम हो जाना या बाल झड़ने लगना भी संकेत हैं.

8. पूजा-पाठ में मन न लगना
अगर आप पूजा करते हैं और वहां बैठते ही घबराहट, बेचैनी या अजीब डर लगने लगे तो ये भी नजर दोष या तंत्र असर हो सकता है.

आसान घरेलू उपाय

1. सरसों और नमक से उपाय
एक मुट्ठी पीली सरसों में थोड़ा सा नमक मिलाकर सिर से 7 बार उल्टी दिशा में घुमाएं और फिर उसे जला दें.

2. लाल मिर्च उपाय
7 साबुत लाल मिर्च लेकर किसी के सिर से वारें और उसे आग में जला दें. ऐसा मंगलवार या शनिवार को करें.

3. नींबू और कपूर उपाय
नींबू को चार टुकड़ों में काटकर उस पर कपूर लगाएं और किसी सुनसान चौराहे पर रख दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

4. काले धागे या ताबीज का इस्तेमाल
अनुभवी पंडित या साधक से ऊर्जा के अनुसार मंत्रित धागा या ताबीज़ बनवाकर हाथ या गले में पहनें.

5. रुई की बत्ती से उपाय
रुई की बत्ती को सरसों के तेल में भिगोकर, उसे जलाएं और उसका धुआं घर में फैलाएं. इससे नकारात्मकता हटती है.

ध्यान रखने वाली बातें

1. ये उपाय किसी भी धर्म, पंथ या अंधविश्वास को नहीं बढ़ावा देते.
2. ये भारतीय परंपरा और अनुभवजन्य उपायों पर आधारित हैं, जिन्हें लोगों ने अपने अनुभव से आजमाया है.
3. अगर कोई लक्षण लंबे समय तक बना रहे, तो मेडिकल सलाह जरूर लें.

आपके जीवन में सुख, शांति और तरक्की बनी रहे, यही हमारी शुभकामना है, अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे दूसरों तक ज़रूर पहुंचाएं और कमेंट में बताएं कि आपने इनमें से क्या-क्या अनुभव किया है.

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img