Nonstop Surya Dev Bhajan: रविवार को भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. आज का दिन सूर्य देवता को समर्पित होता है. सुबह सवेरे उठकर स्नान करते ही सूर्य देव को जल अर्पित करने से सभी इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं. ऐसा आपको सुबह 8 बजे से पहले करने से ही फल की प्राप्ति होगी. विशेष रूप से आज के लिए सूर्योदय के समय भजन सुनना चाहिए. इसके कई फायदे होते हैं. आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, आध्यात्मिक शांति मिलेगी. तनाव से छुटकारा मिलता है. सेहतमंद बने रहते हैं. धन, यश, सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. आप भी चाहते हैं आपको ये तमाम फायदे हों, आपका जीवन सुखद और शांति से बीते, तो सूर्य देव के ये नॉनस्टॉप भजन सुनें.
Surya Dev Bhajan: सुबह सूर्य देव को करें नमन, सुनें ये भजन, होंगे कार्य पूरे
