Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

किचन में भूलकर भी उल्टे ना रखें ये 2 बर्तन, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान, उज्जैन के आचार्य ने दी चेतावनी


Last Updated:

Vastu Tips. हिन्दू धर्म मे वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज का एक निश्चित जगह पर होने से घर में सकारात्मकता ऊर्जा बनी रहती है. इसी तरह रसोई घर से संबंधित भी …और पढ़ें

X

फाइल

फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • तवा और कड़ाही को उल्टा ना रखें, स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
  • तवा और कड़ाही को धोकर ही रखें, गंदा छोड़ने से नकारात्मकता बढ़ती है.
  • तवा और कड़ाही को किचन में दाईं तरफ रखें, समृद्धि और आराम के लिए.

उज्जैन. हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र के कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है और सुख-समृद्धि आती है. वास्तु शास्त्र में सही दिशा और सही जगह का खास महत्व है. घर के हर कमरे के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से जीवन में आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है. रसोईघर को लेकर भी वास्तु में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. अगर इन बातों को नजरअंदाज किया जाए, तो व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ सकता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि किन दो बर्तनों को भूलकर भी उल्टा नहीं रखना चाहिए.

भूलकर भी ना रखें ये दो बर्तन उल्टे
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रोटी बनाने वाले तवे या लोढ़ी को साफ करने के बाद उल्टा नहीं रखना चाहिए. तवे को उल्टा रखने से परिवार में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. अगर आपके घर में कोई ऐसा करता है, तो उसे इस बात के लिए मना करें.

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि तवे के साथ-साथ कड़ाही को भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. अगर आप अनजाने में भी ऐसा करते हैं, तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है, इसलिए भूलकर भी ये बर्तन उल्टा नहीं रखना चाहिए.

तवा और कड़ाही को धोकर रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन बातों का पालन नहीं करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट होकर घर छोड़ सकती हैं. तवा और कड़ाही को इस्तेमाल करने के बाद हमेशा धोकर ही रखना चाहिए. इन्हें गंदा छोड़ने से नकारात्मकता बढ़ती है और घर में दरिद्रता का वास होता है.

तवा और कड़ाही को दाईं तरफ रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में खाना बनाते समय तवा और कड़ाही को दाईं तरफ रखना चाहिए. यह समृद्धि और आराम से उपयोग करने का संकेत देता है. दाईं तरफ कड़ाही और तवा रखने से किचन व्यवस्थित लगता है और खाना बनाने में आसानी होती है.

homedharm

किचन में भूलकर भी उल्टे ना रखें ये 2 बर्तन, ज्जैन के आचार्य ने दी चेतावनी

Hot this week

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...

Topics

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img