Saturday, November 22, 2025
22 C
Surat

कुंडली में ग्रहो के राजा है खराब, तो रविवार को करें ये सरल उपाय, जीवन में बढ़ेगा सुख, शांति और समृद्धि


Last Updated:

Ravivar Ke Upay: सूर्य देव की उपासना सभी राशियों के लिए लाभकारी होती है. रविवार के दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य को अर्घ्य देने, मछलियों को आटा खिलाने, लाल वस्त्र दान या पहनने और ‘ऊं ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करने से सूर्य की कृपा प्राप्त होती है. इससे जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

उज्जैन. ज्योतिष विद्या में सूर्य देव को नौ ग्रहों का अधिपति माना गया है. जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति यदि प्रबल हो, तो व्यक्ति को मान-सम्मान, उच्च पद और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. वहीं सूर्य कमजोर होने पर जीवन में कई तरह की चुनौतियाँ सामने आती हैं. उज्जैन के ज्योतिष आचार्य आनंद भारद्वाज कहते हैं कि सूर्य देव की उपासना सभी राशियों के लोगों के लिए लाभकारी होती है. सूर्य को प्रसन्न करने हेतु रविवार का दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है. इस दिन किए गए सरल उपाय सूर्य देव की कृपा दिलाते हैं, जिससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है.

रविवार की पूजा का महत्व?
सनातन परंपरा में प्रतिदिन सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करने की प्रथा है, परंतु रविवार को दिया गया जल विशेष फलदायी माना जाता है. इस दिन श्रद्धा के साथ सूर्य आराधना करने से जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं. जिन पर सूर्य देव की अनुकंपा होती है, उनके घर में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रवाह बढ़ जाता है. साथ ही जीवन के कष्ट धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं और मानसिक शांति प्राप्त होती है.

इस विधि से दे सूर्य को अर्घ्य
मान्यता के अनुसार, रोजाना सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए. लेकिन, रविवार को सूर्यदेव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. रविवार के दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करके उगते सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. सूर्यदेव को जल देने के लिए तांबे के कलश का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही जल में लाल फूल, रोली, अक्षत और मिश्री डालने के बाद अर्घ्य देना चाहिए.

मछलियों को खिलाएं आटा व लाल रंग के पहनें वस्त्र
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर हो, तो ऐसे व्यक्ति को रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.साथ ही अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र का दान करें. अगर आप दान नहीं कर सकते हैं, तो रविवार के दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करें. इस उपाय को करने से सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

दान के साथ इन मंत्रो का करें जाप
कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए ‘ऊं ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें. अगर आपके पास पर्याप्त समय है, तो कम से कम 108 बार जप करें. साथ ही रविवार के दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती, जो व्यक्ति ये चीजें दान करते हैं, उसके किसी भी काम में अड़चन नहीं आती है.

authorimg

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

कुंडली में ग्रहो के राजा है खराब, तो रविवार को करें ये सरल उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 23 November 2025 Scorpio horoscope in hindi planetary yoga brings mixed results

Last Updated:November 23, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Topics

बिना लहसुन-प्याज आलू और गोभी की सब्जी रेसिपी

Last Updated:November 22, 2025, 22:07 ISTकई सारे घरों...

खून की नली में भरा कचरा होगा जड़ से साफ, आयुर्वेद Dr. हंसा ने बताया नेचुरल तरीका

https://www.youtube.com/watch?v=ReVjWjMz_5I आज के समय में दिल की बीमारियां बहुत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img