Last Updated:
Falgun Purnima 2025 Date: फाल्गुन पूर्णिमा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसे में पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में स्नान-दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो कुंडली में चन…और पढ़ें

फाल्गुन पूर्णिमा चंद्र दोष उपाय
हाइलाइट्स
- फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च से 14 मार्च तक मनाई जाएगी.
- गंगा स्नान और दान-पुण्य से पापों से मुक्ति मिलती है.
- चंद्र दोष से राहत के लिए चंद्रमा की पूजा करें.
उज्जैन. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन का महीना दान-पुण्य के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस माह की पूर्णिमा अत्यंत शुभ तिथि मानी गई है. इसी दिन होली का पावन त्योहार भी मनाया जाता है और पूर्णिमा का व्रत भी रखा जाता है. फाल्गुन पूर्णिमा का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि ये सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी विशेष मानी गयी है.
इस दिन रंगोत्सव के साथ ही स्नान दान करना भी अत्यंत शुभ फलदायक सिद्ध होता है. साथ ही इस दिन चन्द्रमा की पूजा का भी विधान है. अगर किसी जातक की कुंडली में चन्द्रमा खराब स्थिति में है तो उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार कुछ विशेष उपाय करने से चंद्र दोष से राहत मिलती है.
कब मनाई जाएगी फाल्गुन माह की पूर्णिमा
वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 13 मार्च गुरुवार के दिन सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू हो जाएगी और 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत और स्नान-दान 14 मार्च को ही किया जाएगा.
फाल्गुन पूर्णिमा पर जरूर करें ये काम
– गंगा स्नान करने या किसी पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है. माना जाता है कि गंगा स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-शांति आती है. इसके साथ ही, स्नान के बाद दान-पुण्य करने से व्यक्ति के कई जन्मों के पाप समाप्त हो जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है, जो उसे अगले जीवन में सुखी और समृद्ध बनाती है.
– भगवान विष्णु की पूजा इस दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. भगवान विष्णु को पीले फल, फूल और वस्त्र अर्पित करना चाहिए, जिससे उनकी कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, माता लक्ष्मी को 16 श्रृंगार और लाल गुलाब चढ़ाने से घर में समृद्धि का वास होता है. यह पूजा धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए की जाती है.
– पूर्णिमा के दिन शाम के समय चंद्र दर्शन के समय एक पात्र में गंगाजल, सफेद चंदन, सफेद फूल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें तो कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और आपके कई बिगड़े काम भी बन जाते हैं.
– इसके साथ ही चंद्रमा की पूजा करना और चंद्रमा को अर्घ्य देने से भी उचित परिणाम आपको प्राप्त होते हैं.
– अगर आप चंद्र दोष से परेशान हैं तो फिर फाल्गुन पूर्णिमा के दिन दूध का दान करें. साथ ही श्रद्धा अनुसार गरीब को दान करना चाहिए. ऐसा करने से घर में उत्पन्न नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है.
Ujjain,Madhya Pradesh
March 13, 2025, 13:04 IST
कुंडली में है चंद्र दोष? फाल्गुन पूर्णिमा पर करें ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत!