Tuesday, November 18, 2025
22 C
Surat

कैसे होते हैं A नाम वाले लोग? खुद को बेहतर बनाने के लिए करते हैं खूब मेहनत, सुंदरता से लोगों को करते हैं अट्रैक्ट


Qualities Of ‘A’ Named Person: ज्योतिष शास्त्र में सभी अक्षरों के महत्व के बारे में बताया गया है. कहा जाता है कि हमारे ब्रह्मांड में घूमने वाले सभी ग्रह अपनी उर्जा देते हैं, तभी सभी नाम के अक्षरों की अपनी विशेषताएं होती हैं. आइए आज जानते हैं अग्रेजी अल्फाबेट के पहले अक्षर A के बारे में. इसमें भी विशेष ऊर्जा होती है. ये ऊर्जा हमें जीवन के निर्णय लेने में बहुत मदद करती है.

दिल्ली की ज्योतिषाचार्य ममता के मुताबिक,  A नाम वाले मेष राशि में आते हैं. इनके स्वामी मंगल देव हैं. इनके देवता अग्नि हैं, इसीलिए ऐसे लोगों में बहुत ऊर्जा होती है. A नाम वाले खूबसूरत, बुद्धिमान, तेजस्वी, ईमानदार, प्रेमी स्वभाव वाले, दयालु और प्रभावशाली होते हैं. ये लोग किसी भी चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.

कैसा होता है इनका करियर?
ये लोग सरकारी नौकरी के क्षेत्र में सफल होते हैं. जिनका नाम A से शुरू होता है, ऐसे लोग वकील, वैज्ञानिक और बिजनेसमैन ज्यादा बनते हैं. अगर इनके लव लाइफ की बात करें तो ये लोग अपनी जिंदगी को अच्छे से प्लान करते हैं और सच्चा प्यार खोजते हैं. इन्हें फेक लव को पसंद नहीं होता.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024: धनतेरस पर क्यों खरीदा जाता है धनिया? पूजा में यूज करने के बाद करते हैं यह काम, जानें मान्यता

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: अगर पति है घर से काफी दूर तो कैसे मनाएं करवाचौथ? इन 4 तरीकों से फील कराएं स्पेशल

A नाम वालों में सबसे बुरी चीज क्या होती है?
दूसरों की परवाह से ज्यादा ये लोग अपनी परवाह करने लगते हैं और दूसरों की बात सुनना पसंद नहीं करते हैं. इनका ओवर कॉन्फिडेंस घमंड में बदल जाता है. A नाम वालों को रोज सुबह सूर्य देवता को जल चढ़ाना चाहिए और उनकी पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा उन्हें आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना चाहिए.

Hot this week

Money Triangle Lucky Sign In Palmistry | palmistry lucky sign money triangle benefits | money triangle ka matlab kya hota hai | आपके हाथ...

Money Triangle Lucky Sign In Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img