Last Updated:
Hanuman Temples in Kodarma: कोडरमा में हनुमान जी के कई प्राचीन और चमत्कारी मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र हैं. झुमरी तिलैया का चमत्कारी बाबा मंदिर, एड्डी बंगला रोड का संकटमोचन धाम, स्टेशन के पास जीआरपी मंदिर, बजरंग चौक और स्टेशन रोड स्थित मंदिर सभी में मंगलवार–शनिवार विशेष भीड़ उमड़ती है। भक्तों का विश्वास है कि यहां हनुमान जी संकट दूर कर मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

कोडरमा के झुमरी तिलैया विद्यापुरी में स्थित चमत्कारी बाबा मंदिर में हनुमान जी की करीब 5 फीट ऊंची और 5 फीट चौड़ी प्रतिमा स्थापित है. हनुमान जी के एक कंधे पर प्रभु श्री राम और दूसरे कंधे पर लक्ष्मण जी विराजमान है. इस मंदिर पर लोगों की काफी आस्था है. चमत्कारिक रूप से लोगों के समस्या का समाधान होने की वजह से इस मंदिर का नाम चमत्कारी बाबा मंदिर दिया गया है. यहां प्रत्येक सप्ताह मंदिर से जुड़े लोगों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाता है.

शहर के एड्डी बंगला रोड स्थित संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी की करीब 2 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है. यहां सुंदर दरबार भी बनाया गया है. इस क्षेत्र के लोगों की इस मंदिर पर काफी अवस्था है. सुबह शाम यहां पूजा करने वाले लोग पहुंचते हैं. मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों की विशेष भीड़ रहती है. चौधरी परिवार के द्वारा निर्मित इस मंदिर में समय-समय पर स्थानीय और बाहरी कलाकारों के माध्यम से भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. लोगों का मानना है कि यहां हनुमान जी संकट मोचन के रूप में संकट को हर लेते हैं.

कोडरमा रेलवे स्टेशन के समीप जीआरपी बैरक के पास स्थित हनुमान जी का मंदिर आसपास के लोगों के लिए आस्था का विशेष केंद्र है. यहां मंगलवार और शनिवार को विशेष तौर पर पूजा करने लोग पहुंचते हैं. जबकि अन्य दिनों में भी लोग यहां आकर मत्था टेकते हैं. यहां हनुमान जी की करीब 5 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है. जिसमें एक हाथ में गदा और दूसरा हाथ में संजीवनी बूटी वाली द्रोणागिरी पर्वत थामे हुए हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

शहर के बजरंग चौक पर 6 फीट से अधिक ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है. चौक पर हनुमान जी की मंदिर होने के कारण मंदिर के चारों तरफ फैले इलाके को बजरंग नगर के नाम से जाना जाता है. प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहां काफी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचते हैं. यहां लोगों की मनोकामना पूरी होने पर नारियल चढ़ाने की परंपरा है.

शहर के स्टेशन रोड में स्थित हनुमान जी का मंदिर पूरे शहर में विशेष आस्था का केंद्र रखता है. यहां प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में लोग प्रसाद के रूप में नारियल और लड्डू चढ़ाने पहुंचते हैं. वहीं विशेष मौके पर लोग यहां अपने वाहन की पूजा भी करते हैं. मंगलवार और शनिवार को यहां लोगों की काफी भीड़ जुड़ती है यहां पर लोग बैठकर हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक का पाठ भी करते हैं. मंदिर का जीर्णोद्धार राजस्थान से मंगाई गई पिंक स्टोन से किया गया है.जिससे इसको खूबसूरती और बढ़ गई है.







