Sindoor khela In Azamgarh: पूजा सिंह ने बताया कि सिंदूर खेला के साथ ही मां को मीठा खिलाकर विदा करते हैं. सिंदूर लगाकर परिवार के साथ ही पति के दीर्घायु उम्र की कामना करते हैं. दुर्गा विसर्जन के दिन आरती के साथ सिंदूर खेला की प्रक्रिया आरंभ होती है. मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष एक शीशा रखा जाता है. मान्यता है कि शीशे में माता के चरणों के दर्शन करने पर घर में सुख और समृद्धि आती है.






