Shaadi Shuda Jeevan Tips: आज के समय में देखा जा रहा है कि शादीशुदा जोड़ों में छोटी-छोटी खटपटें बढ़कर परिवारिक कलह का रूप ले लेती हैं और कभी-कभी यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि अलगाव तक का विचार उत्पन्न होता है. शादी के शुरुआती दिनों में यह दूरी या झगड़े अक्सर बिना किसी विशेष कारण के भी उत्पन्न हो जाते हैं. आचार्य सोमप्रकाश शास्त्री के अनुसार, परिवार में सुख और शांति बनाए रखने के लिए पुराने और सरल उपाय बेहद प्रभावी साबित होते हैं, जिन्हें हमारे पूर्वज अपनाया करते थे. जैसे कि पीली सरसों का घर में रखना बुरी नजर से बचाता है और पारिवारिक कलह कम करता है.
क्या आपके घर में भी बढ़ रही है खटपट? जानें पति-पत्नी के झगड़े रोकने के उपाय








