Last Updated:
God Blessings Sign: भगवान को प्रसन्न करने की हर व्यक्ति की अभिलाषा होती है. इसके लिए वह प्रतिदिन पूजा-पाठ करते हैं और उनसे दिन रात यही मांगता है कि उसपर सदैव ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे.

God Blessings Sign: क्या आपको भी दिखाई दे रहे ये संकेत? तो समझ लें आपके घर-परिवार पर है भगवान की कृपादृष्टि, अधूरी इच्छा होगी पूरी!
हाइलाइट्स
- ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलना भगवान की कृपा का संकेत है.
- सपनों में पहाड़, मंदिर या मूर्ति दिखना शुभ माना जाता है.
- पूजा के समय द्वार पर भिक्षुक या जानवर आना शुभ संकेत है.
God Blessings Sign: सनातम धर्म से जुड़े लगभग हर घर में भगवान का मंदिर होता है और प्रतिदिन वहां पूजा अर्चना होती है. भगवान में आस्था रखने वाले हमेशा यही चाहते हैं कि उनपर सदैव भगवान का आशीर्वाद बना रहे और वे खुशहाल जीवन जीएं. वे पूजा, अर्चना व विधि-विधान से सत्कर्म करते हैं इसी कामना के साथ की उनके इष्ट या घर के देवी-देवता उनसे प्रसन्न रहें.
लेकिन कई बार लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि क्या उनके घर पर या पर भगवान का आशीर्वाद है उनकी भक्ति से या पूजा से भगवान प्रसन्न हैं या नहीं. तो आपको बता दें कि जो व्यक्ति प्रतिदिन श्रृद्धा भाव से अपने ईश्वर की आराधना करता है उसे रोजाना अपने जीवन में कुछ ऐसे संकेत जरुर मिलते हैं, जो कि यह दर्शाते हैं कि भगवान का आशीर्वाद उनपर बना हुआ है और उनकी कृपा दृष्टि आप पर बनी हुई है. तो आइए पंडित रमाकांत मिश्रा से जानते हैं कि वो कौन-कौन से संकेत हैं जो कि हमारे घर पर भगवान की कृपा होने का अहसास दिलाते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलना
शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त को बहुत ही शुभ व कल्याणकारी समय माना जाता है. वहीं अगर इस समय में किसी व्यक्ति की रोजाना अपने आप नींद खुल जाए तो समझ लें कि आपके उपर भगवान की कृपा बनी हुई है और वे आपसे व आपके परिवार से प्रसन्न हैं. इसके साथ ही वे संकेत दे रहे हैं कि आपके जल्द लंबे समय से अटके कार्य सिद्ध होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Holi Laddu Gopal Bhog: होली के दिन लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग, बरसेगी विशेष कृपा
सपनों में दिखाई दे ये चीजें
अगर आपको सपने में ऊंचे-ऊंचे पहाड़, मंदिर या फिर कोई भगवान की मूर्ति दिखाई देती है तो यह भी भगवान की कृपा होने का संकेत माना जाता है. ये सभी चीजें दिखना दर्शाता है कि आपके घर पर उनकी दयादृष्टि बनी हुई है.
पूजा के समय द्वार पर इनका आना
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आप पूजा करने बैठे हैं और अचानक आपके द्वार पर कोई भिक्षा मांगने आ जाए या फिर कोई गाय या कुत्ता दस्तक दे, तो समझ लें कि आपकी पूजा पाठ से भगवान प्रसन्न हैं और उसका आशीर्वाद आपपर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- Mangalwar Upay: मंगलवार की शाम करें ये छोटा सा उपाय, शनिदोष से मिलेगी राहत, कार्यों की रुकावटें भी होंगी दूर!
घर से निकलते समय दिख जाएं ये चीजें
मान्यताओं के अनुसार, जब आप किसी जरुरी कार्य के लिए कहीं जा रहे हैं और आपको घर से निकलने के बाद नीलकंठ पक्षी दिखाई दे, तो ऐसे में समझ लें कि ये इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि जरूर आपके घर पर व आप पर ईश्वर का आशीर्वाद बना हुआ है. इसके साथ ही साथ अगर कोई सफाईकर्मी आपको रास्ते में नजर आए तो भी समझ लें कि आपसे भगवान प्रसन्न हैं.
March 12, 2025, 10:11 IST
क्या आपको भी दिखाई दे रहे ये संकेत? तो समझ लें आपके उपर है भगवान की कृपादृष्टि