
पूजा पाठ के समय नींद या उबासी का आना अच्छा नहीं होता.ये संकेत है कि आपका मन कहीं और विचलित हो रहा है.
Sleep while worshiping: सनातन धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. सुबह-शाम लोग ईश्वर का आराधना कर उनसे जुड़ने का प्रयास और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. भगवान की भक्ति और उनसे जुड़ने के लिए व्यक्ति का मानसिक और शारिरिक रूप से शुद्ध होना बहुत जरूरी होता है. माना जाता है कि जब आपका मन स्थिर होता है तो आप भगवान से जल्द जुड़ सकते हैं.
लेकिन कई बार पूजा करते समय आपका मन विचलित होने लगता है या फिर घर के अन्य मामले दिमाग में चलते रहते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को नींद, उबासी की शिकायत रहती है. लेकिन यह बिलकुल भी अच्छा संकेत नहीं है. शास्त्रों में इन सब चीजों का अलग-अलग मतलब होता है. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार पूजा के दौरान अगर आपको भी नींद या उबासी आती है तो यह क्या संकेत देती है.
नींद और उबासी देती है ये संकेत
अगर आपको पूजा करते समय नींद आ रही है या फिर आपको उबासी आ रही है तो यह सामान्यतः इस बात का संकेत है कि मन पूरी तरह से भगवान की आराधना में नहीं लग रहा है और यह किसी दूसरी तरफ आपको विचलित कर रहा है. इसके अलावा भी कई तरह के संकेत देता है पूजा में नींद आना, तो आइए विस्तार से जानते हैं-
नींद आने का ये हो सकता है एक कारण
अगर किसी व्यक्ति को पूजा करते समय नींद आती है तो इसका कारण यह भी हो सकता है कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहे हैं या फिर कई बार ऐसा उस स्थिति में भी होता है जब व्यक्ति को पूजा के दौरान शांति मिलती है और शरीर विश्राम अवस्था में पहुंच जाए तब भी पूजा के समय नींद आने की संभावनाएं होती हैं. कई बार ध्यान प्रक्रिया के दौरान भी नींद आने लगती है.
ऊर्जा का असंतुलन भी हो सकता है कारण
पूजा के दौरान नींद का आना ऊर्जा के असंतुलन का संकेत देता है. शास्त्रों के अनुसार, मानव शरीर में 7 चक्र होते हैं, जो कि ऊर्जा का संतुलन बनाएं रखने में हमारी मदद करते हैं. वहीं जब इस चक्रों का संतुलन बिगड़ता है तो ऐसे में इसका हमारे शरीर व मन पर गहरा असर पड़ता है. इसलिए पूजा में मन स्थिर ना रह पाना और नींद आना एक कारण बन जाता है.
भक्ति में कमी
शास्त्रों के अनुसार, किसी व्यक्ति को पूजा करते समय नींद आती है तो ऐसे में यह संकेत मिलता है कि वह व्यकिति पूर्णरुप से ईश्वर के प्रति समर्पित नहीं है और उसकी एकाग्रता ईश्वर से जुड़ने से ज्यादा किसी दूसरी तरफ एकत्रित हो रहा है. यही कारण है कि पूजा के बीच में ही नींद या उबासी आने लगती है.
आत्मा की शांति का संकेत
पूजा करते समय नींद आना सिर्फ नकारात्मक ही नहीं, बल्कि कई स्थिति में पॉजिटिव संकेत भी देता है. जी हां, कई बार ऐसा भी होता है कि पूजा करते समय नींद आना आत्मा की शांति का संकेत हो सकता है.
पूजा के दौरान नींद ना आए इसके लिए करें ये उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपको पूजा का पूर्ण फल मिले और नींद ना आए तो इसके लिए आप पूजा के लिए ऐसे समय का चयन करें, जब आपका मन और घर का माहौल शांत हो. मुख्यतः लोग सुबह या फिर शाम के समय पूजा करते हैं. बता दें कि पूजा करने से पहले स्नान करें और अपने मन को शांत रखने का प्रयास करें. स्नान और ध्यान करने से मन और शरीर दोनों ही तैयार हो जाते हैं, जिससे नींद नहीं आती.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 13:02 IST







