Saturday, December 13, 2025
30 C
Surat

क्या मंदिर से घर लौटने के बाद पैर धोना आवश्यक है? जानिए धार्मिक मान्यताओं और स्वास्थ्य के लिहाज़ से इसका सही तरीका


Last Updated:

मंदिर केवल पूजा की जगह नहीं बल्कि सुकून और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है. महंत की सलाह है कि लौटकर तुरंत नहाएं या पैर न धोएं. थोड़ी देर ध्यान करें भगवान को याद करें जिससे मंदिर की पवित्रता और ऊर्जा आपके मन और जीवन में बनी रहती है.

Local18

मंदिर हमारे लिए एक बेहद खास और पवित्र जगह है. यहां लोग भगवान के सामने सिर झुकाने आते हैं मन को ठंडक मिलती है और दिल में सुकून उतर आता है. लोग यहां अपनी खुशहाली और शांति की प्रार्थना करते हैं. आपको यहां एक अलग ही तरह की आध्यात्मिक ऊर्जा महसूस होती है.

Local18

महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य कहते हैं जैसे ही मंदिर से लौटो फौरन पैर मत धोना या नहाना मत. इससे मंदिर में मिली पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है. सीधा सा मतलब उस ऊर्जा को अपने साथ थोड़ी देर रहने दो.

Local18

मंदिर में पूजा-पाठ और आराधना का असर सीधा हमारे शरीर और मन पर पड़ता है. ये जो ऊर्जा मिलती है वो कुछ वक्त तक हमारे आसपास बनी रहती है और हमें राहत संतुलन और अंदर से मजबूती देती है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

Local18

मंदिर से लौटने के बाद थोड़ा वक्त बैठकर भगवान को याद करो. बस, दो पल आंखें बंद कर लो. इससे मन एकदम शांत हो जाता है और पूरे दिन की शुरुआत अच्छी होती है.

Local18

शास्त्रों में लिखा है कि मंदिर जाने से पहले हाथ-पैर धोना जरूरी है लेकिन लौटते वक्त ऐसा करने से बचो. इससे पूजा का असर देर तक हमारे साथ रहता है सिर्फ शरीर पर नहीं मन पर भी.

Local18

ज्योतिष के जानकार भी यही मानते हैं कि मंदिर से लौटकर तुरंत पानी का इस्तेमाल मत करो. इससे मंदिर की पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आपको पूरा फायदा मिलता है.

Local18

मंदिर से आने के बाद थोड़ी देर पैर न धोना, नहाना या पानी का इस्तेमाल न करना ही अच्छा है. बस थोड़ा वक्त ध्यान में बिताओ, भगवान को याद करो यही असली शांति और सकारात्मकता का रास्ता है.

homefamily-and-welfare

क्या मंदिर से घर लौटने के बाद पैर धोना आवश्यक है? यहां जानिए सही नियम

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img