Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

क्या सूर्यास्त के बाद लगाया जा सकता है मांग में सिंदूर? जानें क्या है इसका महत्व और नियम


हाइलाइट्स

मांग में सिंदूर शादीशुदा होने की एक निशानी है.यह परंपरा काफी प्राचीन है.

Sindoor After Sun Set : हिन्दू धर्म में विवाह के बाद महिलाएं अपने मांग में सिंदूर लगाती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह पति की आयु से संबंध रखता है और अपने जीवनसाथी के प्रति महिलाओं का सम्मान दर्शाता है. यह भी कहा जाता है कि मांग में सिंदूर शादीशुदा होने की एक निशानी है. यह परंपरा काफी प्राचीन है और इसे आज भी बखूभी निभाया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं सिंदूर लगाने का क्या महत्व है और इससे जुड़े नियम क्या हैं? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे कि मंगलवार के दिन भी सिंदूर लगाने को लेकर मना किया जाता है. ऐसा क्यों है और क्या हैं इसके ज्योतिष नियम? आइए जानते हैं.

क्या है सिंदूर लगाने का महत्व
आपको बता दें कि, सिंदूर, हल्दी और पारे से बना मिश्रण होता है जिसका रंग लाल होता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सबसे पहले शादी के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है. इसे सिंदूर दान कहा जाता है. वहीं, इस रस्म को भी कन्यादान की तरह अहम माना गया है. सिंदूर को सुहागिन की निशानी माना जाता है. धार्मिक महत्व की बात करें तो, सिंदूर को मां पार्वती के आशीर्वाद के रूप में देखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे मां पार्वती की कृपा मिलती है और पति की आयु लंबी होती है.

क्या सूर्यास्त के बाद लगाना चाहिए सिंदूर?
अब बात करें मांग में सिंदूर लगाने को लेकर एक खास नियम की तो ऐसा कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. इसके पीछे धार्मिक कारण मिलता है, जिसके अनुसार भगवान सूर्य को ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना गया है और यह दिन के समय को नियंत्रित करता है. ऐसे में सूर्य उदय से लेकर सूर्यास्त तक के समय को सिंदूर लगाना शुभ माना गया है. वहीं शाम के बाद रात्रि का नियंत्रण चंद्रमा का होता है. ऐसे में कुछ ज्योतिष मान्यता हैं कि सूर्यास्त के बाद सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि, इससे सकारात्मक प्रभाव नहीं मिलता.

Hot this week

Topics

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img