Radha Kund: मथुरा की पवित्र धरती से भगवान कृष्ण की प्रेम कहानी और उनकी लीलाओं का गहरा संबंध है. यहां हर कोने में अद्भुत कथाएं छिपी हैं. इनमें से एक है राधा कुंड, जो केवल एक जलाशय नहीं, बल्कि संतान सुख के लिए एक दिव्य आश्रय स्थल माना जाता है. इस चमत्कारी कुंड के बारे में मान्यता है कि अगर कोई नि:संतान दांपत्य जीवन वाला कपल कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्य रात्रि में यहां स्नान करता है, तो उसकी संतान की इच्छा पूरी होती है.