Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

खाटूश्याम जी मंदिर में बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार और आरती दर्शन


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Khatu Shyam Temple: खाटूश्याम जी मंदिर में आज बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया है. 2 फरवरी को बसंत पंचमी के कारण भक्तों की संख्या बढ़ेगी. अगर भीड़ ज्यादा हुई तो 14 दर्शन लाइनों को खोल दिया जाएगा.

X

बाबा

बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार 

हाइलाइट्स

  • खाटूश्याम जी मंदिर में आज विशेष श्रृंगार किया गया।
  • बसंत पंचमी पर भक्तों की संख्या बढ़ेगी।
  • बाबा श्याम का दर्शन लाखों भक्त करते हैं।

सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में भारत से ही नहीं विदेशों से भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं. बाबा श्याम की प्रतिष्ठा बढ़ती जा रही है. ऐसे में लखदातार के लाखों भक्त अपने दिन की शुरुआत बाबा श्याम के दर्शन कर करना चाहते हैं. आज 1 फरवरी के दिन खाटूश्याम मंदिर में क्या कुछ खास होगा और कैसा हुआ है आज बाबा श्याम श्रृंगार ये बताएंगे साथ ही बाबा श्याम की आरती के दर्शन कराएंगे.

खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य पुजारी मंदिर मोहनदास महाराज ने बताया कि आज बाबा का श्रृंगार विभिन्न रंगों के फूलों से किया गया है. श्याम के श्रृंगार में लाला, पीले, नीले, केसरिया, गुलाबी सहित अनेक रंग के फूलों का उपयोग किया गया है. मंदिर महंत ने बताया कि लखदातार आज श्याम पूर्ण शालिग्राम (काला रंग) के रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. यह बाबा श्याम का मूल स्वरूप है. इस रूप में बाबा श्याम एक महीने में मात्र 7 दिन ही दर्शन देते हैं.

आज ये होगा खास
2 फरवरी को बसंत पंचमी होने के कारण आज खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की संख्या 2 दिन बढ़ेगी. मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा भक्तों की सहूलियत के लिए अनेकों व्यवस्थाएं भी की जाएगी. वहीं, अगर भीड़ अधिक रही तो 14 दर्शन लाइनों को खोल दिया जाएगा. वही शाम को सांध्य आरती के समय भी बाबा श्याम विशेष श्रृंगार किया जाएगा.

कौन है बाबा श्याम
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किया भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे.

homedharm

घर बैठे कीजिए बाबा श्याम के दर्शन, आज का श्रृंगार है बड़ा मनमोहक

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img