Khatushyam Mela: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में दो दिवसीय मासिक मेला जलझूलनी एकादशी के अवसर पर शुरू हो गया है. इस खास मौके पर बाबा श्याम का फूलों और नए सोने के मुकुट से भव्य श्रृंगार किया गया. सुबह मंगल आरती से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी. भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन और मंदिर कमेटी ने विशेष सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर आज 24 घंटे खुला रहेगा। वहीं 7 और 8 सितंबर 2025 को पूर्ण चंद्रग्रहण के चलते मंदिर बंद रहेगा और 8 सितंबर शाम 5 बजे से पुनः दर्शन शुरू होंगे.