भोजन में बाल निकलना एक आम बात है. आपको ऐसा भोजन करने से बचना चाहिए.
Hair In Food: हमारे जीवन में कई छोटी बड़ी घटनाएं ऐसी होती हैं जिन्हें हम इग्नोर कर देते हैं. लेकिन यही छोटी घटनाएं हमें कई प्रकार के संकेत देती हैं, जिनसे हमें भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी की जानकारी मिलती है. शास्त्रों में निहित इन घटनाओं में से एक छोटी सी घटना है भोजन में बाल का निकल आना, जो कि आमतौर पर किसी के भी साथ हो सकता है. अब सवाल यह कि, कई लोग भोजन में निकले बाल को निकालकर भोजन कर लेते हैं यानी कि वे इसे बड़ी समस्या नहीं मानते. वहीं कुछ लोग ऐसे भोजन को ही ग्रहण नहीं करते, क्योंकि वे इसमें निकलने वाले बाल की घटना को अशुभ मानते हैं. ऐसा करना कितना सही है और कितना गलत और क्या कहते हैं शास्त्र? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
भोजन में बाल निकलना किस बात का संकेत?
भोजन में बाल निकलना एक आम बात है. क्योंकि कई बार बाल धोते समय या कंघी करते समय बाल यहां वहां उड़ जाते हैं और हो सकता है कि वह आपके खाने में गलती से गिर जाएं. हालांकि, ऐसा आपके साथ एक या दो बार हो सकता है. लेकिन यह घटना लगातार हो रही है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यह अशुभता का संकेत है. शास्त्रों के अनुसार, हमें कभी भी ऐसा भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए जिसमें बाल निकल आए.
यह घटना देती है पितृ दोष का संकेत
आपके भोजन में यदि बार-बार बाल निकल रहे हैं तो यह पितृ दोष का संकेत हो सकता है. ध्यान रखें यदि आपके साथ ऐसा पितृपक्ष के दौरान होता है तो यह मान लीजिए कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं और ऐसे में किसी पंडित या ज्योतिषाचार्य से मिलकर आपको इस दोष को दूर करने के प्रयास करना चाहिए.
स्वास्थ्य पर भी होता है खराब असर
आपको बता दें कि भोजन में बाल निकलने पर उसे ना खाना सिर्फ आध्यात्म की दृष्टि से ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ठीक नहीं है. क्योंकि, बालों में एक तरह का बैक्टीरिया पाया जाता है. चिकित्सकों के अनुसार यदि ये बैक्टीरिया खाने में पहुंच जाए तो आपको कई प्रकार के रोगों के होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए आपको ऐसा भोजन करने से बचना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:49 IST







