08

मसान की होली सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है, जो इंसान को मृत्यु का भय छोड़कर जीवन को खुलकर जीने का संदेश देती है.इसे खेलकर भक्त खुद को शिव के और करीब महसूस करते हैं. ये होली रंगों की नहीं, बल्कि मोक्ष और महादेव की दिव्य लीला का प्रतीक है, जहां मृत्यु उत्सव बन जाती है और डर, भक्ति में बदल जाता है.