Last Updated:
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी से लेकर विसर्जन तक भक्त प्रतिदिन पूजा-पाठ करते हैं. इस दौरान पौधों का भी विशेष महत्व रहता है. भगवान गणेश को आक का पौधा अत्यंत प्रिय है. मान्यता है कि आक की पत्तियों और फूलों से गणेशजी की पूजा करने पर वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और साधक की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. आक न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि आयुर्वेदिक रूप से भी अत्यंत लाभकारी माना गया है. प्रतिदिन आक अर्पित करने से मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.

गणेश चतुर्थी से लेकर विसर्जन तक भक्त प्रतिदिन पूजा-पाठ करते हैं. इस दौरान पौधों का भी विशेष महत्व रहता है. भगवान गणेश को आक का पौधा अत्यंत प्रिय है. मान्यता है कि आक की पत्तियों और फूलों से गणेशजी की पूजा करने पर वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और साधक की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

आक के पौधे की विशेषता यह है कि इसकी जड़ को कई जगह भगवान गणेश के स्वरूप में पूजते हैं. इसे गणपति जड़ भी कहा जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में आक की जड़ से गणेशजी की प्रतिमा बनाई जाती है और इसे घर में स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा करने से अपार सुख-समृद्धि मिलती है.

गणेशजी को दूर्वा (घास) भी अत्यंत प्रिय है, जिसे उनके सभी अनुष्ठानों में अनिवार्य रूप से चढ़ाया जाता है. लेकिन विशेष अवसरों पर आक का पौधा विशेष महत्व रखता है. आक के पत्तों की माला बनाकर गणेशजी को अर्पित करने से सभी विघ्न दूर होते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आक का पौधा भगवान गणेश की तरह ही औषधीय और शुभकारी है. यह पौधा कठिन परिस्थितियों में भी जीवित रहता है, ठीक वैसे ही वैसे ही गणेशजी अपने भक्तों के सभी संकटों को सहन कर उन्हें सुरक्षित रखते हैं.

गणेश जी को आक के फूल अर्पित करने का विशेष महत्व बताया गया है. पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश को आक के फूल अर्पित करने से मानसिक शांति मिलती है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. आक के सफेद या बैंगनी फूल अर्पित करने से घर में नकारात्मकता दूर होती है और भक्त को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.

आक का पौधा स्वास्थ्य की दृष्टि से भी गुणकारी है. आयुर्वेद में इसका उपयोग कई रोगों के उपचार में किया जाता है. जब इसे भगवान गणेश से जोड़कर पूजा में शामिल किया जाता है, तो यह धार्मिक आस्था और स्वास्थ्य लाभ दोनों प्रदान करता है. इसीलिए गणेशजी के भक्त आक को अत्यंत शुभ मानते हैं.

पंडित दीपक शर्मा ने बताया गणेश विसर्जन तक भक्त प्रतिदिन आक के पत्ते और फूल अर्पित कर अपने जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. इससे परिवार में सौहार्द बढ़ता है, कार्यों में सफलता मिलती है और हर प्रकार के विघ्न समाप्त होते हैं.