Wednesday, October 22, 2025
32 C
Surat

गलत दिशा में रखे हैं बिजली वाले सामान, उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद, लाइफ में छा जाएगी कंगाली! जानें वास्तु के नियम



Vastu Tips For electrical appliances: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के साथ घर में रखी हर चीज का अपना विशेष महत्व है. हर सामान की अपनी एक दिशा होती है, एक स्थान होता है, जहां इसे रखने से उसका सकारात्मक प्रभाव उस घर में रहने वाले व्यक्ति पर पड़ता है. घर में जितनी चीजें हैं यदि उन्हें वास्तु के अनुसार हम रखते हैं तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है. गलत दिशा में रखी हुई वस्तुओं से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिसका बुरा प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. इसलिए घर परिवार की उन्नति एवं सुख समृद्धि के लिए घर के सामान को एक निश्चित दिशा में रखें.

Neelam Gemstone Benefits: फकीर को भी करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है यह रत्न! जानें इसे पहनने के फायदे

घर में एसी, कूलर हमेशा वास्तु के हिसाब से लगाना चाहिए. गलत जगह पर एसी-कूलर लगाने से इसका दुष्प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. इससे मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक परेशानी आती है. गलत जगह पर एसी, कूलर रखने से इसका मन, शरीर और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

इस दिशा में लगाएं एसी : वास्तु शास्त्र के अनुसार अग्नि एवं लोहे से संबंधित चीजों को हमेशा आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व में लगाना चाहिए. यदि किसी वजह से दक्षिण पूर्व में एसी लगाना संभव नही है तो ईशान कोण में इसे लगाया जा सकता है. स्प्लिट एसी के बाहर का यूनिट आप दक्षिण, दक्षिणपूर्व या दक्षिण पश्चिम में लगा सकते हैं.

इंडोर एसी आप उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व में लगा सकते हैं क्यूंकि इससे ठंडी हवा अंदर आती है. वास्तु के अनुसार, घर के पश्चिम दिशा में कभी भी एसी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आय में अस्थिरता रहती है और पैसा घर में नहीं टिकता है. साथ ही कई तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है.

कूलर रखने की सही दिशा : कूलर से चार ग्रह जुड़े हुए हैं- चंद्रमा, शनि, राहु एवं बुध. ज्योतिष के हिसाब से देंखे तो वायु की दिशा वायव्य कोण व चंद्र की दिशा भी वायव्य मानी जाती है, तो ऐसे में कूलर को वायव्य कोण यानि उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है. कूलर उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम एवं पूर्व दिशा मैं भी रखा जा सकता है. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की कूलर में जंग न लगा हो. कूलर से ज्यादा आवाज़ नहीं आनी चाहिए. उससे पानी न फैलता हो और पानी में कोई बदबू न हो.

जहां तक कूलर के रंग का सवाल है, चंद्रमा और बुध के रंग जैसे हल्का नीला, सिल्वर, सफेद या क्रीम रंग होना चाहिए. लाल, ग्रे और गहरा नीला रंग कूलर का कभी भी नहीं रखें. अगर बिजली में कहीं कोई समस्या है तो राहु बिगड़ता है. राहु अपना असर दिखाने लगता है. चीजें जलने लगती हैं.

कुंडली में खराब हैं ये ग्रह, तो खराब हो सकती है आपकी आंखें, होंगे इससे जुड़े रोग, जानें ज्योतिष उपाय

फ्रिज किस दिशा में लगाएं : फ्रिज उत्तर-पूर्व में न रखें. इस दिशा को हल्का रखना चाहिए. पूर्व दिशा भी भारी सामान को रखने के लिए सही नहीं माना जाता है लेकिन फ्रिज एक भारी सामान है. दक्षिण दिशा गर्म दिशा होती है, इसलिए यहां पर भी फ्रिज रखना शुभ नहीं है. पश्चिम दिशा में आप आसानी से फ्रिज को रख सकते हैं. वैसे सबसे अच्छी दिशा वायव्य दिशा यानि उत्तर पश्चिम की दिशा है. आप पश्चिम वाली दीवार से लगाकर इसे रख सकते हैं. फ्रिज का दरवाजा पूर्व की ओर खुलना चाहिए. इससे सकारात्मकता बनी रहती है.

टीवी किस दिशा में लगाएं : घर के पूर्वी दिशा की दीवार पर टीवी लगाना शुभ माना जाता है. टीवी लिविंग एरिया या फिर ड्राइंग रूम में पूर्व दिशा में ही लगाएं. ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके टीवी देखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है.

Hot this week

Topics

aaj-ka-panchang-22-october-2025 | आज का पंचांग

Last Updated:October 22, 2025, 08:37 IST21 October 2025...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img