हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. वहीं गुरुवार का दिन विष्णु जी को समर्पित दिन होता है जो कि कई नियमों वाला दिन माना जाता है. इस दिन भक्त विष्णु जी की पूजा करते हैं व उनसे अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गुरुवार के दिन भक्तों को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. शास्त्रों में गुरुवार के दिन से जुड़े कई नियम बताए गए हैं, जिनका आज भी पालन किया जाता है. आइए पंडित रमाकांत मिश्रा से जानते हैं गुरुवार के नियमों के बारे में..
गुरुवार के दिन ना करें ये काम
गुरुवार के दिन सिर धोना, बाल-दाढ़ी और नाखून कटवाना, कपड़े धोना, घर पर पोंछा लगाना, जाले साफ करना, मांसाहार भोजन करना आदि कामों को वर्जित माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन खिचड़ी ना खाने की भी मान्यता है. हालांकि गुरुवार के दिन खिचड़ी ना खाने के लिए हमारे घर के बड़ों के मुंह से हमने कई बार सुना है, कि आज गुरुवार है खिचड़ी नहीं बनेगी. लेकिन इसके पीछे का क्या कारण है ये आज जानते हैं.
हमारे घर के बड़े-बुजुर्गों कि ये बातें हमें कुछ समय के लिए हमें मिथक लग सकती है. लेकिन शास्त्रों में इसके पीछे पुख्ता कारण और इससे होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया है. इसलिए कभी कभार घर के बड़ों की बातों को फॉलो करना हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है. ये हमारे भविष्य में होने वाली अशुभ घटनाओं से भी बचाता है. तो आइए जानते हैं गुरुवार के दिन खिचड़ी क्यों नहीं खाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- जनवरी 2025 में कब-कब पड़ेंगे प्रदोष व्रत, जानें पहले प्रदोष व्रत में क्या करें और किन चीजों को भूलकर भी ना करें
गुरुवार को खिचड़ी क्यों नहीं खानी चाहिए
गुरुवार के दिन जो लोग व्रत करते हैं उनके लिए तो नियम हैं ही, इसके अलावा अन्य लोगों को भी गुरुवार के दिन खाने में कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. गुरुवार के दिन कुछ चीजें वर्जित हैं जिनमें खिचड़ी भी शामिल है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग खिचड़ी में काली दाल डालकर पकाते हैं, जो शुभ नहीं है.
लेकिन अगर आप इस दिन पीली दाल वाली खिचड़ी बनाकर खाते हैं तो इससे आपकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होते हैं और अगर गुरु ग्रह कमजोर हुए तो इससे आपको आर्थिक हानी झेलनी पड़ सकती है. हिंदू धर्म ये मान्यताएं आज भी प्रचलित हैं.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 18:22 IST