गुरुवार को विष्णु जी की पूजा विशेष फल देने वाली मानी जाती है. कहा जाता है कि इस दिन श्रद्धा से उनकी आरती करने और पीली मिठाई जैसे बूंदी के लड्डू या बेसन के लड्डू प्रसाद में चढ़ाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और मन की मुरादें पूरी करते हैं. गुरुवार का दिन ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है, इसलिए इस दिन की पूजा मन से करने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जीवन में अटके काम भी धीरे-धीरे पूरे होने लगते हैं.
गुरुवार को जरूर करें विष्णु जी की आरती, प्रसाद के लिए चढ़ाएं ये मिठाई







