गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित होता है और इस दिन उनकी आरती और पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति श्रद्धा और भक्ति से विष्णु जी की आरती करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मन को अपार शांति मिलती है. पूजा के दौरान पीले फूल, चना दाल, गुड़ और हल्दी अर्पित करना शुभ माना जाता है, क्योंकि ये वस्तुएं बृहस्पति देव को प्रिय हैं. इस दिन पीले वस्त्र पहनकर और विष्णु जी के मंत्रों का जाप करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और जीवन में स्थिरता आती है.
गुरुवार को जरूर करें विष्णु जी की आरती, पूजा में चढ़ाएं ये चीज, मन रहेगा शांत