Wednesday, December 10, 2025
31 C
Surat

गुरु का कर्क राशि में गोचर…इन राशि वालों की लाइफ में मचेगी उथल-पुथल, जान लें उपाय


Last Updated:

Guru Gochar Impact: सुख-संपदा के कारक ग्रह गुरु 19 अक्टूबर 2025 को कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिषी गणना के मुताबिक, गुरु के कर्क राशि में प्रवेश से कुछ राशियों को नुकसान होने की संभावना है.

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में न केवल राशि परिवर्तन करते हैं बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. सुख-संपदा के कारक ग्रह गुरु 19 अक्टूबर को कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिषी गणना के अनुसार, गुरु (Guru Rashi Parivartan) के कर्क राशि में प्रवेश करने से कुछ राशियों को हानि होने की संभावना है. मध्य प्रदेश के उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने इन राशि के जातकों को सावधान किया है.

वृषभ- इस राशि के जातकों के लिए गुरु का यह गोचर तृतीय भाव में हो रहा है. तृतीय भाव में गुरु का अतिचारी प्रभाव आपके खर्चों को बढ़ा सकता है. आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. इस दौरान आपके काम अटक सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

सिंह- इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर आलस्य लेकर आ सकता है. कामकाज में सुस्ती और देरी के कारण आपके कई महत्वपूर्ण कार्य अटक सकते हैं. मन अशांत रहेगा, जिससे उदास रहेंगे. घर का माहौल भी खराब हो सकता है. ऑफिस में काम करने का मन नहीं करेगा. किसी से विवाद हो सकता है. सावधान रहें.

कुंभ- इस राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर छठवें भाव में होगा. यह भाव शत्रुओं और रोगों का होता है, इसलिए इस दौरान मानसिक तनाव बढ़ सकता है. जीवन में अस्थिरता का अनुभव हो सकता है, खासकर भावनात्मक और मानसिक स्तर पर. जल्दबाजी या आवेश में आकर लिए गए निर्णय भारी पड़ सकते हैं. किसी भी नए कार्य की शुरुआत सोच-समझकर करें और सलाह लेकर ही आगे बढ़ें.

जरूर करें ये उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार, इस समय गुरुवार का व्रत रखें. भगवान विष्णु की पूजा करें. पीले वस्त्र पहनें. गुरुवार को हल्दी और चने की दाल का दान करें. गुरु मंत्र का जाप करें. केले के पेड़ की सेवा करें. गुरुजनों और बुजुर्गों का सम्मान करने से भी गुरु ग्रह की शुभता मिलती है.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गुरु का कर्क में गोचर…इन राशि वालों की लाइफ में मचेगी उथल-पुथल, जानें उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

Vastu tips for financial problems। जायफल के उपाय से पाएं आर्थिक लाभ

Nutmeg Remedy For Loan Issues : आर्थिक परेशानियों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img