Friday, October 3, 2025
24.7 C
Surat

गुरु नानक जयंती आज, जानें क्या है इसका महत्व? जीवन संवार देंगे नानक देव जी के 10 अनमोल वचन


हाइलाइट्स

आज मनाई जा रही 555वीं गुरु नानक जयंती.सिख धर्म के सबसे पहले गुरु थे नानक देव जी.

Guru Nanak Jayanti 2024 : कार्तिक मास की पूर्णिमा कई मायनों में खास होती है. हिन्दू धर्म के अनुसार इस दिन स्नान दान का बड़ा महत्व बताया गया है और शाम के समय देव दीपावली मनाई जाती है. वहीं सिख धर्म के ​लोगों के लिए भी यह दिन विशेष होता है क्योंकि इसी दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था और इस वजह से हर साल इस दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इसे गुरु पूरब या गुरु प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है.

बता दें कि ​इस दिन गुरुद्वारों एवं घरों को को रोशनी से सजाया जाता है. साथ ही प्रभात फेरी निकाली जाती है और दिन भर भजन-कीर्तन के साथ ही लंगरों का आयोजन जगह- जगह किया जाता है. इस साल गुरु नानक देव की जयंती आज 15 नवंबर 2024, शुक्रवार को है. आइए जानते हैं इसका महत्व और उनकी शिक्षा के बारे में.

गुरु नानक जयंती का महत्व
इस साल गुरु नानक देव जी की 555वीं जन्म वर्षगांठ मनाई जा रही है. इन्हें नानक देव, बाबा नानक और नानकशाह जैसे नामों से भी जाना जाता है. वे सिखों के प्रथम गुरु होने के साथ ही धर्म सुधारक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त, दार्शनिक, योगी भी थे. उन्होंने हमेशा समाज को एकता में बांधने का संदेश दिया. साथ ही जाति-पाति को मिटाकर भेदभाव को दूर और और समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ाने लिए कई उपदेश भी दिए.

गुरु नानक देव जी के 10 अनमोल वचन
1. ईश्वर एक है और वह सभी जगह विद्यमान हैं.

2. हमेशा एक ईश्वर की साधना में मन लगाना चाहिए.

3. हमें हमेशा खुश रहना चाहिए और ईश्वर से अपनी गलतियों के लिए क्षमा-याचना करना चाहिए.

4. समाज के सभी लोगों को समान नजरिये से देखना चाहिए, स्त्री-पुरुष में भेदभाव नहीं करना चाहिए.

5. संसार को जीतने की भावना मन में है तो पहले खुद की बुराइयों और गलत आदतों पर विजय पाने की कोशिश करना चाहिए.

6. हमें कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति का हक नहीं मारना चाहिए.

7. अपनी मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से कुछ हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को दान करना चाहिए.

8. पैसे का स्थान हमेशा अपनी जेब में ही रहना चाहिए. इसे कभी भी अपने ह्रदय से लगाकर नहीं रखना चाहिए.

9. हमें कभी भी अपने अंदर अहंकार नहीं लाना चाहिए और हमेशा ही विनम्रता से जीवन जीना चाहिए.

10. हमें सभी लोगों से प्रेम करना चाहिए और हमेशा समाज में एकता, समानता व भाईचारा का संदेश देना चाहिए.

Hot this week

शुक्रवार को सुनें वैभव लक्ष्मी व्रत कथा, दरिद्रता होगी दूर, धन-वैभव से भर जाएगा घर

https://www.youtube.com/watch?v=UH-qlhvW7A4धर्म शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत करते हैं....

papankusha ekadashi 2025 today Know shubh ravi yog Puja Vidhi or muhurat paran time vishnu mantra and aarti and importance of papankusha Ekadashi |...

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि...

Topics

शुक्रवार को सुनें वैभव लक्ष्मी व्रत कथा, दरिद्रता होगी दूर, धन-वैभव से भर जाएगा घर

https://www.youtube.com/watch?v=UH-qlhvW7A4धर्म शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत करते हैं....

papankusha ekadashi 2025 today Know shubh ravi yog Puja Vidhi or muhurat paran time vishnu mantra and aarti and importance of papankusha Ekadashi |...

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img