Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Maha Shivratri 2025: गोड्डा के महागामा शिव मंदिर में इस बार जिले का सबसे बड़ा महाशिवरात्रि कार्यक्रम होगा, जिसमें शिव बारात झांकी, गंगा आरती और अखंड संकीर्तन शामिल हैं. सात दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में महाभं…और पढ़ें
गोड्डा
हाइलाइट्स
- गोड्डा में महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन होगा.
- शिव बारात, गंगा आरती और अखंड संकीर्तन शामिल हैं.
- 7 दिनों तक महाभंडारा और विशेष विभूति वितरण होगा.
गोड्डा. गोड्डा के महागामा शिव मंदिर में इस बार जिले का सबसे बड़ा महाशिवरात्रि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां अखंड संकीर्तन के साथ, बनारस के कलाकारों के द्वारा शिव बारात की झांकी, गंगा आरती, और औघड़ का कल्पवास देखने को मिलेगा. जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं.जिसमें जिले के अलग अलग क्षेत्रों से यहां इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ लगने की संभावना जताई जा रही है.
कार्यक्रम के आयोजक रिंकू चौधरी के अनुसार, इस बार का महाशिवरात्रि का आयोजन गोड्डा के महागामा में पहली बार भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. जहां इस बार काशी विश्वनाथ, बाबा बैद्यनाथ, महाकालेश्वर के साथ हर एक प्रसिद्ध शिव मंदिर की झलक गोड्डा के इस कार्यक्रम में देखने को मिल जाएगी. इस कार्यक्रम में श्रद्धालु इस बार भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देख पाएंगे. मंदिर समिति के अनुसार, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
जिले भर में उत्साह
जिले भर के श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है, और उम्मीद की जा रही है कि महागामा शिव मंदिर इस बार जिले का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र बनकर उभरेगा. भक्तों को अगर इस पूजा में शामिल होने के लिए रुद्राभिषेख या फिर श्रृंगार पूजा करना हो तो 6200571984 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ 7 दिनों तक चलने वाले इस भव्य कार्यक्रम में हर रोज महाभंडारा और भंडारा भोज का भी आयोजन है. इसके साथ श्रद्धालुओं को विशेष विभूति वितरण भी किया जाएगा. शिवलिंग अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के लिए विशेष पोशाक भी प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
Godda,Jharkhand
February 17, 2025, 21:27 IST
बनारस के औघड़ों का यहां पर लगेगा डेरा, महाशिवरात्रि पर अनोखा कार्यक्रम! जानें







