Saturday, October 18, 2025
27 C
Surat

गोवर्धन पूजा पर भगवान कृष्ण को छप्पन भोग क्यों अर्पित किए जाते हैं.


Last Updated:

Govardhan Puja Bhog Items: गोवर्धन पूजा पर भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग अर्पित करने की परंपरा उनके सात दिन उपवास और भक्तों की कृतज्ञता का प्रतीक है, जो प्रेम और भक्ति से जुड़ी है.

क्यों चढ़ते हैं गोवर्धन पर 56 भोग? जान लें पकवानों की लिस्ट, इसका रहस्य जानें

दिवाली के अगले दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित एक बहुत ही पवित्र तिथि है. यह पर्व उस दिव्य घटना की याद में मनाया जाता है जब भगवान कृष्ण ने इंद्र देव के अहंकार को तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वतको अपनी कनिष्ठा (छोटी उंगली) पर उठा लिया था और पूरे ब्रजवासियों को तेज बारिश से बचाया था. इस दिन भक्त भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनयानी “छप्पन भोग”का प्रसाद अर्पित करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान कृष्ण को 56 भोग क्यों लगाया जाता है? इसके पीछे एक सुंदर पौराणिक कथा और गहरी आध्यात्मिक भावना छिपी है.

कथा के अनुसार, जब भगवान श्रीकृष्ण गोकुल में थे, तब वे रोज 8 बार भोजन करते थे. मां यशोदा बड़े प्रेम से उनके लिए सुबह से रात तक अलग-अलग व्यंजन बनाती थीं. एक बार इंद्र देव के क्रोध के कारण गोकुल में भयंकर वर्षा शुरू हो गई. इंद्र को यह बुरा लगा कि गोकुलवासी वर्षा देव की पूजा छोड़कर गोवर्धन पर्वत की पूजा करने लगे थे. तब श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों की रक्षा के लिए पूरे सात दिन और सात रात तक गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाए रखा.

इन सात दिनों तक भगवान कृष्ण ने कुछ भी नहीं खाया. जब वर्षा समाप्त हुई और इंद्र देव का अहंकार टूट गया, तो गोकुलवासी अत्यंत प्रसन्न हुए. उन्होंने सोचा कि श्रीकृष्ण ने सात दिनों तक भोजन नहीं किया, जबकि वे रोज 8 बार भोजन करते थे. यानी 7 × 8 = 56 बारभोजन रह गया. इसीलिए भक्तों ने भगवान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए 56 प्रकार के व्यंजन बनाए और उन्हें भोग के रूप में अर्पित किए. तभी से भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोगलगाने की परंपरा शुरू हुई.

छप्पन भोग का आध्यात्मिक महत्व
छप्पन भोग अर्पित करने का अर्थ है भगवान के प्रति अपनी पूरी भक्ति और समर्पण व्यक्त करना. हर व्यंजन प्रेम और श्रद्धा से बनाया जाता है ताकि वह भगवान के लिए प्रसाद बन सके. माना जाता है कि जब भक्त सच्चे मन से भोजन बनाकर भगवान को अर्पित करता है, तो वह प्रसाद बनकर अमृत समान हो जाता है. छप्पन भोग abundance (समृद्धि) और gratitude (कृतज्ञता) दोनों का प्रतीक है. यह बताता है कि हमें जो कुछ मिला है, वह भगवान की कृपा से ही संभव है. छप्पन भोग में 56 तरह के पकवान शामिल होते हैं- जैसे पूरी, सब्जी, दाल, चावल, खीर, हलवा, पेड़ा, लड्डू, मिश्री-मक्खन, फल, चटनी और दूध से बनी मिठाइयां. इनमें से कई भगवान कृष्ण के प्रिय व्यंजन हैं, खासकर मक्खन और मिश्री, जिन्हें वे बचपन से बहुत पसंद करते थे. ये सभी व्यंजन सुंदर थालों में सजाकर भगवान को अर्पित किए जाते हैं और फिर भक्तजन आरती व प्रसाद वितरण करते हैं.

छप्पन भोग केवल भोजन का अर्पण नहीं, बल्कि प्रेम और भक्ति की अभिव्यक्ति है. यह परंपरा बताती है कि भगवान की सच्ची पूजा मन से होती है, न कि वैभव से. जब भक्त प्रेमपूर्वक भोग लगाता है, तो भगवान उसी भाव को स्वीकार करते हैं. यह हमें यह भी सिखाती है कि कृतज्ञता ही सबसे बड़ी पूजा है- जो हमें प्रकृति और ईश्वर से प्राप्त हुआ है, उसे प्रेमपूर्वक वापस समर्पित करना ही सच्चा भक्ति भाव है. इस प्रकार, गोवर्धन पूजापर भगवान कृष्ण को छप्पन भोगअर्पित करना केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि भक्ति, प्रेम और आभार की अभिव्यक्ति है. यही भावना इस पर्व को दिव्य और कालातीत बनाती है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

क्यों चढ़ते हैं गोवर्धन पर 56 भोग? जान लें पकवानों की लिस्ट, इसका रहस्य जानें

Hot this week

Topics

Chhath Puja 2025 Deoghar astrologer reveals rules for offering Arghya

Last Updated:October 18, 2025, 17:39 ISTChhath Puja Rituals:...

tarot card horoscope today 19 October 2025 | Chhoti Diwali Tarot Card Predictions Today | Tarot zodiac predictions for mesh to meen | आज...

मेष (डैथ) का टैरो राशिफल (Aries Tarot Rashifal) टैरो...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img