ठाणे: इस समय पूरे राज्य में गौरी गणपति की धूम मची हुई है, और इस त्योहार के लिए आवश्यक सभी आभूषण दादर बाजार में उपलब्ध हैं. दादर के श्रीजी आर्ट गैलरी में गौरी के लिए विभिन्न प्रकार के आभूषण उपलब्ध हैं, जिनमें मंगलसूत्र, नथ, और ट्रेंडिंग नेकलेस शामिल हैं. मंगलसूत्र एक पत्ती, दो पत्ती जैसे प्रकारों में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 250 से 300 रुपये तक है. वहीं, नथ की कीमत 50 रुपये से शुरू होती है.
इसके अलावा मोतीहार, रानीहार, कोल्हापुरी साज, और तुलजापुर की तुलजाभवानी साज जैसे आभूषण भी यहां मिलते हैं. पूरे सेट की कीमत 750 से 800 रुपये के बीच होती है, जबकि एकल आभूषण 200 से 250 रुपये तक मिल सकता है. आप अपनी गौरी को जिस देवी जैसा रूप देना चाहते हैं, उसी के अनुसार यहां से आभूषणों की खरीदारी कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 16:11 IST







