Last Updated:
Ujjain News: ग्रहों के राजकुमार बुध (Budh Gochar) एक बार फिर अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. बुध 29 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे, जिससे कुछ राशियों को मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान और कार्यक्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्र समय-समय पर अपनी राशि और नक्षत्र बदलते हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में जरूर पड़ता है. जब भी बुद्धि, वाणी और व्यापार के कारक बुध ग्रह अपनी राशि बदलते हैं, तो इसका असर सिर्फ व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं रहता बल्कि सभी 12 राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. यह गोचर कई लोगों के लिए परेशानी, भ्रम और निर्णयों में गलती का कारण बन सकता है जबकि कुछ राशियों को संभलकर चलने की चेतावनी देता है.
वृषभ- इस राशि के जातकों के लिए यह राशि परिवर्तन कुछ मामलों में अशुभ साबित होने वाला है. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान जातकों को विशेष रूप से अपनी वाणी पर ध्यान रखना होगा. किसी को कटु शब्द या अपमानजनक शब्द बिल्कुल भी नहीं बोलने हैं. बड़ा विवाद हो सकता है. बुध ग्रह को शांत करने के लिए जातकों को गरीबों को दान करना चाहिए. भगवान गणेश की सेवा करना शुभ रहेगा.
कर्क- इस राशि के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ नहीं होगा. शारीरिक समस्याएं, कारोबार में नुकसान, मानसिक तनाव आदि हो सकता है. जो कार्य करें, सोच समझकर करें. हो सके तो कुछ समय बाद नए कार्य की शुरुआत करें. किसी को कटु वचन भूल कर भी न बोलें अन्यथा बड़े विवाद की वजह से कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. बुध को शांत करने के लिए भगवान गणेश की सेवा करें. उन्हें हरे रंग की मिठाई आदि का भोग लगाएं और गरीबों की सेवा करें. गणपति महाराज को हरे रंग के वस्त्र भेंट करें.
धनु- ग्रहों के राजकुमार बुध का राशि परिवर्तन धनु राशि के जातकों के लिए अशुभ रहने वाला है. तनाव से गुजरना पड़ सकता है. अगर आप व्यापार कर रहे हैं, तो उसमें नुकसान के साथ आर्थिक तंगी हो सकती है. इससे परेशानी का सामना कर पड़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखना बेहद जरूरी है क्योंकि दुर्घटना भी हो सकती है. गणेश भगवान के मंत्रों का जाप करें. गणेश भगवान को हरे रंग की मिठाई का भोग लगाना शुभ रहेगा. पशुओं को हरा चारा खिलाने से लाभ मिलेगा.
About the Author
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







