Friday, December 12, 2025
21 C
Surat

ग्रह दोष होंगे खत्म और धन-दौलत में भी होगी बढ़ोतरी, बस सूरज को अर्घ्य देते समय करें ये काम


Last Updated:

सुबह-सुबह सूर्य को अर्घ्य देने से मन शांत, शरीर तरोताजा और दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर होता है. तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, कुमकुम और चावल डालकर अर्घ्य दें. जल को हाथ और शरीर पर लगाकर नेगेटिविटी दूर करें सेहत सुधारें और सुख-समृद्धि बढ़ाएं.

Local18

सुबह-सुबह सूर्य को जल चढ़ाना ये हिंदू धर्म में सिर्फ एक परंपरा नहीं है, बल्कि इसे बड़ा पुण्य वाला काम मानते हैं. लोग कहते हैं कि इससे न सिर्फ मन को सुकून मिलता है बल्कि शरीर भी तरोताजा हो जाता है और दिन की शुरुआत भी एक पॉजिटिव एनर्जी के साथ होती है. 

Local18

महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य का मानना है कि उगते सूरज को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य मज़बूत होता है. इसका सीधा असर हेल्थ, खुशहाली, और लाइफ की पॉजिटिविटी पर पड़ता है. इसको रोज़ की आदत बना लो तो और भी अच्छा.

Local18

अर्घ्य देने के लिए तांबे का लोटा सबसे बढ़िया रहता है. उसमें लाल फूल, कुमकुम, और थोड़ा सा चावल डालकर जल चढ़ाओ. इस तरीके से अर्घ्य और भी पवित्र और असरदार हो जाता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

Local18

अर्घ्य देने के बाद उस पानी को ऐसे ही मत छोड़ो. जो जल ज़मीन पर गिरा है उसे अपने हाथ से छूकर माथे और शरीर पर लगाओ. इससे माना जाता है कि सूर्य की एनर्जी सीधे हमारे शरीर में आती है.

Local18

सूर्य से भरा ये जल शरीर के दोष दूर करता है. इसे लगाने से शरीर साफ होता है मन को भी शांति मिलती है और एक पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती है. ये एक तरह का नैचुरल डिटॉक्स है.

Local18

पानी को छूकर शरीर पर लगाने से मन शांत रहता है सोच में स्थिरता आती है. नेगेटिविटी दूर होती है और अंदर से एक नया जोश आता है. दिनभर मूड अच्छा रहता है और फोकस बना रहता है.

Local18

सूर्य अर्घ्य के बाद जल का इस्तेमाल करने से लाइफ में सुख-समृद्धि बढ़ती है. इसे रोज़ करते रहो तो सेहत, पैसा और परिवार में खुशहाली बनी रहती है. इसका असर धीरे-धीरे ठहरता है, लेकिन असरदार है.

homefamily-and-welfare

ग्रह दोष को करना है दूर, तो बस सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद करें ये काम

Hot this week

Topics

Natural food item for lungs in winter season pollution 

Last Updated:December 12, 2025, 23:19 ISTLungs Health Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img