Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

घर का मेन गेट किस दिशा में रखना चाहिए? पूर्व, पश्चिम, उत्तर या दक्षिण, यहां जान लीजिए परफेक्ट डायरेक्शन


Last Updated:

घर के मुख्य द्वार से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. मुख्य द्वार से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे का वास्तु सही होना चाहिए. इसलिए घर का मुख्य दरवाजा सही दिशा में होना चाहिए.

Home Main Door Vastu Tips: हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. इसलिए घर में कोई भी चीज रखें तो सही दिशा तय करें. वैसे तो लोग वास्तु का ध्यान रखते ही हैं, लेकिन कुछ चीजों की जानकारी न होने से जीवन पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. घर से जुड़ी जानकारी इनमें से एक है.  (Image- AI)

Home Main Door Vastu Tips: हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. इसलिए घर में कोई भी चीज रखें तो सही दिशा तय करें. वैसे तो लोग वास्तु का ध्यान रखते ही हैं, लेकिन कुछ चीजों की जानकारी न होने से जीवन पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. घर से जुड़ी जानकारी इनमें से एक है.  (Image- AI)

कई लोग घर बनवाते समय अक्सर सोचते हैं कि, मुख्य दरवाजा किस दिशा में रखें? क्योंकि, घर के मुख्य द्वार से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. मुख्य द्वार से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे का वास्तु सही होना चाहिए. अब सवाल है कि आखिर घर का दरवाजा किस दिशा में रखें? आइए जानते हैं सही डायरेक्शन-  (Image- AI)

कई लोग घर बनवाते समय अक्सर सोचते हैं कि, मुख्य दरवाजा किस दिशा में रखें? क्योंकि, घर के मुख्य द्वार से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. मुख्य द्वार से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे का वास्तु सही होना चाहिए. अब सवाल है कि आखिर घर का दरवाजा किस दिशा में रखें? आइए जानते हैं सही डायरेक्शन-  (Image- AI)

दरवाजे की सही दिशा: उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री के मुताबिक, घर का मुख्य दरवाजा उत्तर-पूर्व या पूर्व-पश्चिम दिशा में होना शुभ होता है. घर का मेन गेट आकार में न छोटा हो और न ही अधिक बड़ा. माना जाता है कि, ऐसे घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है.  (Image- AI)

दरवाजे की सही दिशा: उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री के मुताबिक, घर का मुख्य दरवाजा उत्तर-पूर्व या पूर्व-पश्चिम दिशा में होना शुभ होता है. घर का मेन गेट आकार में न छोटा हो और न ही अधिक बड़ा. माना जाता है कि, ऐसे घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है.  (Image- AI)

दरवाजे के सामने ये चीजें न रखें: घर के मुख्य द्वार के सामने कूड़ा, करकट, कंकड़, पत्थर आदि मेन गेट के पास नहीं रखने चाहिए. गंदे पानी का बहाव भी नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से घर में दरिद्रता आ सकती है. कहा जाता है कि, घर का मुख्य दरवाजा साफ-सुथरा होने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं.  (Image- AI)

दरवाजे के सामने ये चीजें न रखें: घर के मुख्य द्वार के सामने कूड़ा, करकट, कंकड़, पत्थर आदि मेन गेट के पास नहीं रखने चाहिए. गंदे पानी का बहाव भी नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से घर में दरिद्रता आ सकती है. कहा जाता है कि, घर का मुख्य दरवाजा साफ-सुथरा होने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं.  (Image- AI)

सजाकर रखें दरवाजा: घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए घर के मुख्य दरवाजे को सजा कर रखना चाहिए. मुख्य दरवाजे पर ॐ या स्वास्तिक भी बना सकते हैं और धातु या लकड़ी की नेमप्लेट लगा सकते हैं. घर के मुख्य दरवाजे पर बड़ी घंटी की जगह मधुर ध्वनि उत्पन्न करने वाली डोरबेल लगानी चाहिए.  (Image- AI)

सजाकर रखें दरवाजा: घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए घर के मुख्य दरवाजे को सजा कर रखना चाहिए. मुख्य दरवाजे पर ॐ या स्वास्तिक भी बना सकते हैं और धातु या लकड़ी की नेमप्लेट लगा सकते हैं. घर के मुख्य दरवाजे पर बड़ी घंटी की जगह मधुर ध्वनि उत्पन्न करने वाली डोरबेल लगानी चाहिए.  (Image- AI)

डोर मैट का उपयोग करें: घर के मुख्य दरवाजे के सामने हमेशा डोर मैट रखना चाहिए. जिससे नकारात्मक शक्तियां बाहर ही रह जाती हैं. इसके अलावा घर के मुख्य दरवाजे पर दहलीज होनी चाहिए, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ मां लक्ष्मी का आगमन होता है.  (Image- AI)

डोर मैट का उपयोग करें: घर के मुख्य दरवाजे के सामने हमेशा डोर मैट रखना चाहिए. जिससे नकारात्मक शक्तियां बाहर ही रह जाती हैं. इसके अलावा घर के मुख्य दरवाजे पर दहलीज होनी चाहिए, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ मां लक्ष्मी का आगमन होता है.  (Image- AI)

मेन गेट पर अंधेरा न रखें: वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार की ओर जाने वाला रास्ते में अंधेरा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह निगेटिव एनर्जी को आकर्षित करता है. जिसके कारण घर में रहने वाले लोगों के बीच तनाव हो सकता है. इसलिए हमेशा प्रवेश द्वारा में प्रकाश आना चाहिए. इससे घर में समृद्धि को आकर्षित होगी.  (Image- AI)

मेन गेट पर अंधेरा न रखें: वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार की ओर जाने वाला रास्ते में अंधेरा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह निगेटिव एनर्जी को आकर्षित करता है. जिसके कारण घर में रहने वाले लोगों के बीच तनाव हो सकता है. इसलिए हमेशा प्रवेश द्वारा में प्रकाश आना चाहिए. इससे घर में समृद्धि को आकर्षित होगी.  (Image- AI)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

घर का मेन गेट किस दिशा में रखना चाहिए? यहां जान लीजिए परफेक्ट डायरेक्शन

Hot this week

Doctors Overprescribe Antibiotic | डॉक्टर जानबूझकर लिख रहे हैं एंटीबायोटिक

Last Updated:September 24, 2025, 17:32 ISTDoctors Overprescribe Antibiotic:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img