Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

घर का ये कोना पीले रंग की वस्तुओं के लिए शुभ, बनता है धन लाभ का योग! फॉलो करें वास्तु के कुछ खास नियम


Vastu Tips For Yellow Things : वास्तु शास्त्र में लगभग हर तरह की चीजों के बारे में उल्लेख मिलता है. रंगों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता है. ऐसे में इनका सही चयन करना भी जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रंग का चुनाव आपके जीवन को प्रभावित करता है. ऐसे में आपको बहुत सोच समझकर इनका चुनाव करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में पीले रंग को लेकर एक खास दिशा का जिक्र मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि जब आप सही दिशा में पीले रंग की वस्तुओं को रखते हैं तो यह आपको धन लाभ कराती है. आइए जानते हैं वास्तु से जुड़े कुछ नियमों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

पूर्व दिशा
आपको बता दें कि पूर्व दिशा सूर्योदय की दिशा है, जहां से प्रकाश मिलता है और पीला रंग सूर्य देव का प्रतीक भी माना गया है. ऐसे में जब आप पूर्व दिशा में पीले रंग की वस्तुएं रखते हैं तो आपको भगवान सूर्य का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में पीले रंग की वस्तुएं रखने से धनलाभ होता है.

पश्चिम दिशा
यह दिशा मानसिक शांति के साथ ही धन लाभ के लिए खास मानी गई है. ऐसे में जब आप इस दिशा में पीले रंग की वस्तुएं रखते हैं तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे परिवार के सदस्यों को मानसिक शांति मिलती है. साथ ही इससे आपके स्वास्थ्य में सुधार भी होता है.

दक्षिण दिशा
हिन्दू धर्म में इस दिशा को मृत्यु के देवता यमराज की दिशा माना गया है. ऐसे में इस दिशा में रखे जाने वाले रंगों का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में पीले रंग की वस्तुएं रखने से नकारात्मकता दूर होती है और आपके जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. ऐसा करने से आपके घर में धन और समृद्धि आती है.

FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 07:35 IST

Hot this week

ये है लखबीर सिंह लक्खा का 80 मिलियन व्यूज वाला भजन, सुनते ही माहौल जाएगा भक्तिमय, नवरात्रि में आप भी सुनें

https://www.youtube.com/watch?v=EojsLmWcKtQधर्म शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितंबर से...

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img