रांची. कई लोगों को घर में गार्डनिंग का बड़ा शौक होता है. वे छोटे-बड़े हर तरह के पौधे रखना पसंद करते हैं, जबकि कुछ लोग बड़े-बड़े वृक्षों जैसे पेड़ भी घर में रखना चाहते हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, छोटे-बड़े पौधों को रखने की अपनी निर्धारित जगह होती है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर के लोग हमेशा स्वस्थ रहते हैं.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि घर में छोटे-बड़े पौधे रखने की अपनी एक जगह होती है, क्योंकि पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करते हैं. अगर आप इन्हें सही जगह रखते हैं तो घर में हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहेगी और धन, वैभव, सुख समृद्धि की कमी नहीं रहेगी.
यहां रखे पेड़ पौधे
ज्योतिषी संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि जो छोटे पेड़ पौधे होते हैं उन्हें हमेशा नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन या फिर ईस्ट डायरेक्शन में रखना चाहिए, क्योंकि यह डायरेक्शन हरे रंग की होती है और वायु तत्व होती है. अगर आप ऐसा करते हैं तो यहां से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा. घर का वातावरण शुद्ध और हवा शुद्ध होगी और घर के लोग भी निरोगी रहेंगे.
उन्होंने आगे बताया कि बहुत बड़े और लंबे पेड़ों को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना काफी अच्छा होता है, क्योंकि घर में नकारात्मक ऊर्जा ज्यादातर उसी दिशा से आती है. ऐसे में पेड़ अपनी सकारात्मक ऊर्जा से उस दिशा की नकारात्मक ऊर्जा को रोकने का काम करते हैं. बड़े और लंबे पेड़ को कभी भी पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे सूर्य की किरणों का घर में प्रवेश रुकता है.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:00 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.