
घरों में सजावट के तौर पर कई सारी कांच की वस्तुएं होती हैं.दिखने में यह आकर्षित होती हैं और घर की रौनक को भी बढ़ाती हैं.
Vastu Tips For Glass Items : हमारे घरों में सजावट के तौर पर या उपयोग के तौर पर कई सारी कांच की वस्तुएं होती हैं. दिखने में यह आकर्षित होती हैं और घर की रौनक को भी बढ़ाती हैं. फिर चाहे कांच के बर्तनों की बात हो या फिर सजावटी सामान की. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर धातु की एक प्रवृत्ति होती है और उसके अनुसार वह आपको शुभ और अशुभ फल प्रदान करती है. कांच कई वस्तुओं को लेकर वास्तु में कई सारे नियमों का उल्लेख है. ऐसे में आज की खबर में जानेंगे कि सजावटी कांच की वस्तुओं को घर में किस दिशा में और किस प्रकार रखना चाहिए, ताकि घर में सकारात्मकता बनी रहे. इसके बारे में जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कांच की सामग्री का वास्तु संबंध
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि यदि आप कांच के सामान को सही दिशा और स्थान पर रखें तो यह आपके घर में सकारात्मक माहौल बनाता है. कांच एक पारदर्शी पदार्थ है, जो प्रकाश को प्रतिबिंबित करता है. इसलिए आप यदि घर में कांच से बनी सजावटी वस्तुएं लेकर आ रहे हैं तो इन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें.
कांच की वस्तुओं के लिए कौनी सी दिशा सही
घर में यदि कांच से बनी सजावटी वस्तुएं लेकर आ रहे हैं तो इसके लिए पूर्व दिशा को सबसे उत्तम माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में कांच की वस्तुएं रखने से घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा इससे प्राकृतिक प्रकाश का सही उपयोग होता है. जिससे घर में सकारात्मकता भी बनी रहती है. इसके अलावा आप कांच की सामग्री को उत्तर दिशा में भी रख सकते हैं.
इन दिशाओं में नहीं रखना चाहिए कांच की वस्तुएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी कांच की वस्तुओं को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. यह ठीक नहीं मानी जाती, क्योंकि इससे आपके घर में नकात्मकता आती है, जिसके प्रभाव से परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर असर होता है. वहीं, यदि आप कांच की वस्तुओं को पश्चिम दिशा में रखते हैं तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 08:47 IST







