Monday, November 3, 2025
26 C
Surat

घर की शोभा बढ़ाने वाले पौधे, वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कौन से पेड़ लगाएं- कौन से नहीं, जानें यहां


दरभंगा: घर के आसपास बागवानी करना न सिर्फ वातावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाता है, बल्कि यह हमारे मन को भी शांति और सुकून देता है. हरे-भरे पेड़-पौधे देखकर घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार कुछ पौधे घर के लिए शुभ होते हैं, जबकि कुछ अशुभ या नुकसानदायक भी हो सकते हैं? अक्सर लोग अपने गार्डन को सजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका उन्हें पता भी नहीं चलता और बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इस विषय पर विशेष दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा. डॉ. झा बताते हैं कि वास्तु और ज्योतिष में कुछ पौधों को घर के आसपास लगाने के लिए विशेष दिशा और महत्व निर्धारित किए गए हैं. आइए, विस्तार से जानते हैं कि कौन से पौधे आपके घर के लिए शुभ है और किन्हें लगाने से बचना चाहिए.

वास्तु और ज्योतिष के अनुसार शुभ पौधे
डॉ. कुणाल कुमार झा के अनुसार, कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें विशिष्ट दिशाओं में लगाने से शुभ फल मिलते हैं.
1. उत्तर दिशा: कदंब (कपट) का पेड़- उत्तर दिशा में कदंब का पेड़ लगाना बहुत शुभ माना जाता है. यह दिशा धन और समृद्धि से जुड़ी होती है, और कदंब का पेड़ इस दिशा में लगाने से घर में खुशहाली आती है.
2. पूर्व दिशा: औदुंबर (गूलर)- पूर्व दिशा में औदुंबर (गूलर) का पेड़ लगाना शुभ होता है. यह दिशा सूर्योदय की दिशा है, और गूलर का पेड़ स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है.
3. पश्चिम दिशा: पीपल- पश्चिम दिशा में पीपल का पेड़ लगाना शुभ माना गया है, लेकिन डॉ. झा यह भी चेतावनी देते हैं कि पीपल को हर दिशा में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह कई बार नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.

शुभ पौधों की सूची
डॉ. झा बताते हैं कि कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो किसी भी दिशा में लगाए जा सकते हैं और हमेशा शुभ फल देते हैं. केसर- नीम- अशोक- मालती- नागकेसर- जयंती- चंदन- अपराजिता- मधुबेल- अम (आम)- दालचीनी- नारियल. ये पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा, स्वास्थ्य, समृद्धि और शांति लाते हैं. इनमें से कई पौधों में औषधीय गुण भी होते हैं, जो परिवार के सदस्यों के लिए फायदेमंद होते हैं.

किन पौधों को घर के आसपास नहीं लगाना चाहिए?
वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर के पास लगाना अशुभ माना जाता है. डॉ. झा कहते हैं. जैसे
दुग्ध (दूध वाले) वृक्ष: जैसे कि बरगद, पीपल, केला, नींबू- इन वृक्षों को घर के आसपास लगाने से घर की उन्नति रुक सकती है. खासकर पीपल और बरगद को कभी-कभी वास्तु में “भूत-प्रेत वाले वृक्ष” भी कहा जाता है, क्योंकि इनमें ज्यादा छाया और ऊर्जा होती है, जो नकारात्मक प्रभाव ला सकती है.
कांटेदार वृक्ष: जैसे कि सिमर (सिमरौला), कांटेदार पौधे- ये वृक्ष अग्नि कोण (दक्षिण-पूर्व) में दुष्ट कारक और मृत्यु पीड़ा कारक माने जाते हैं. इन्हें घर के समीप कभी नहीं लगाना चाहिए.
लाल पुष्प वाले वृक्ष: कुछ लाल फूल वाले पौधे भी वास्तु में नकारात्मक माने जाते हैं.

दिशा-विशेष में वर्जित वृक्ष
पूर्व दिशा में पीपल- पूर्व में पीपल लगाने से बचना चाहिए.
दक्षिण दिशा में दूध वाले वृक्ष- दक्षिण में दूध वाले पेड़ (जैसे कि बरगद, पीपल, केला) नहीं लगाने चाहिए.
पश्चिम दिशा में व्हाट (व्हाट)- पश्चिम में व्हाट वृक्ष नहीं लगाना चाहिए. उत्तर दिशा में कादंब (गूलर) को छोड़कर अन्य दूध वाले वृक्ष- उत्तर में कदंब शुभ है, लेकिन गूलर (कादंब) के अलावा अन्य दूध वाले पेड़ नहीं लगाने चाहिए.
उत्तर दिशा: धन और समृद्धि की दिशा. यहां कदंब का पेड़ शुभ.
पूर्व दिशा: स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा की दिशा. यहां औदुंबर (गूलर) शुभ. पश्चिम दिशा: पीपल को पश्चिम में लगाया जा सकता है, लेकिन सावधानी से.
दक्षिण दिशा: दूध वाले वृक्षों को दक्षिण में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह दिशा यम (मृत्यु) से जुड़ी होती है.

निम्नलिखित बातों का रखें ध्यान
1. शुभ पौधे लगाएं: केसर, नीम, अशोक, मालती, नागकेसर, जयंती, चंदन, अपराजिता, मधुबेल, अम, दालचीनी, नारियल जैसे पौधे किसी भी दिशा में शुभ होते हैं.
2. दिशा का ध्यान रखें: उत्तर में कदंब, पूर्व में गूलर, पश्चिम में पीपल (सावधानी से), और कटहल को किसी भी दिशा में लगा सकते हैं.
3. अशुभ पौधों से बचें: दूध वाले वृक्ष (बरगद, पीपल, केला, नींबू), कांटेदार वृक्ष, लाल पुष्प वाले वृक्ष, और अग्नि कोण में सिमर जैसे वृक्ष घर के पास न लगाएं.
4. दिशा-विशेष में वर्जित वृक्ष: पूर्व में पीपल, दक्षिण में दूध वाले वृक्ष, पश्चिम में व्हाट, उत्तर में गूलर के अलावा दूध वाले वृक्ष नहीं लगाने चाहिए.
5. कटहल का वृक्ष: सभी दिशाओं में शुभ, इसे आप कहीं भी लगा सकते हैं.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img