Last Updated:
यदि हम आपसे ये कहें कि प्रकृति में एक ऐसा पौधा भी पाया जाता है, जिसे घर या दफ्तर में रखने मात्र से वास्तु दोष का निवारण हो जाता है, तो क्या आप विश्वास करेंगे ? यदि नहीं, तो इस लेख में हम आपको उसी दुर्लभ पौधे की जानकारी दे रहे हैं, जिससे वास्तु दोष के निवारण और देवी देवताओं के वास के लिए जाना जाता है.

करीब पांच दशकों से ज्योतिषाचार्य के रूप में कार्य कर रहे पश्चिम चम्पारण जिले के आचार्य डॉ. शत्रुघ्न द्विवेदी बताते हैं कि, विष्णु कमल एक ऐसा दुर्लभ पौधा है जिसपर साक्षात् भगवान विष्णु का वास होता है.

विशेष बात यह है कि यदि आप इस पौधे के साथ लक्ष्मी कमल के पौधे को भी रखते हैं, तो इसकी ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है.

बकौल डॉ. द्विवेदी, फेंगशुई में इस बात का जिक्र है कि यह पौधा अपनी तरफ सुख, समृद्धि और धन-धान्य को भी आकर्षित करता है.

दैवीय गुणों से परिपूर्ण होने की वजह से यह पौधा बेहद दुर्लभ होता है, जो आसानी से नहीं मिल पाता है. ऐसे में यदि यह कहीं दिख जाए तो गलती से भी इसे छोड़ने की भूल नहीं करनी चाहिए.

लाख मेहनत के बावजूद भी जो व्यक्ति धन का संचय नहीं कर पा रहा है, उनके लिए यह पौधा किसी वरदान से कम नहीं है. सुख शांति, बरकत और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के लिए घर और दफ्तर में इसे जरूर लगाना चाहिए.

पेड़ पौधों के जानकार गौरव तिवारी बताते हैं कि इन पौधों की खासियत यह होती है कि इन्हें न तो अधिक पानी की आवश्यकता होती है और न ही अधिक सन लाइट की. सप्ताह में सिर्फ एक बार पानी देने से ये पूर्ण विकसित हो जाते हैं.







