Tuesday, October 7, 2025
28 C
Surat

घर में फील होती है निगेटिव एनर्जी, वास्तु के ये 5 उपाय आपकी कर सकते हैं मदद, आज ही करें ट्राई और देखें फर्क!



हाइलाइट्स

लॉबी में कपूर की टिकिया जलाना शुभ हो सकता है. इससे घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है.

Vastu Remedies For Negative Energy : अगर आप कभी अपने घर में अजीब महसूस करते हैं या ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो सामान्य नहीं लगतीं, तो वास्तु शास्त्र के कुछ आसान उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. ये उपाय न केवल घर से नकारात्मक ऊर्जा को निकालने में मदद करते हैं, बल्कि घर में सकारात्मकता भी बनाए रखते हैं. इन उपायों से घर के वातावरण में शांति और सामंजस्य स्थापित होता है. आइए जानते हैं कुछ सरल वास्तु के उपाय जो आपके घर को सुरक्षित और खुशहाल बना सकते हैं. इन उपायों के बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. खिड़की और दरवाजों पर ध्यान दें
अगर आपकी खिड़की या दरवाजा ऐसे स्थान पर खुलता है जो वीरान जगह, खंडहर, श्मशान या जंगल के पास हो, तो यह घर में नकारात्मक प्रभाव ला सकता है. वास्तु के अनुसार, ऐसे दरवाजों या खिड़कियों के पास फिटकरी के टुकड़े रख सकते हैं. कांच की प्लेट में फिटकरी रखें और इसे हर महीने बदलते रहें. इस उपाय से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश रुकता है और घर का वातावरण सकारात्मक बनता है.

2. आंगन में कपूर जलाएं
यदि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है, तो आंगन या लॉबी में एक धातु की कटोरी में कपूर की टिकिया जलाने से मदद मिल सकती है. शाम के समय कपूर जलाएं और उसे पूरे घर में घुमाएं. इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां समाप्त होती हैं और धीरे-धीरे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

3. धार्मिक संगीत और पूजा का महत्व
घर में उदासी या तनाव महसूस हो तो शाम के समय हल्की आवाज में धार्मिक संगीत सुनें. इससे घर में शांति बनी रहती है और नकारात्मक विचार दूर होते हैं. साथ ही, शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ या हवन करवाना भी घर के माहौल को हल्का और सकारात्मक बनाता है. इस उपाय से घर के सभी सदस्य एक दूसरे के साथ प्रेम और सौहार्दपूर्वक रह पाते हैं.

4. रंगीन बल्ब का असर
कई बार बच्चों या वयस्कों को डरावने सपने आते हैं या वे नींद में बार-बार जागते हैं. ऐसे में, कमरे में पीले रंग का 0 या 15 वॉट का बल्ब लगाना अच्छा रहेगा. यह उपाय सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाता है और डरावने सपनों से छुटकारा दिलाता है. बच्चों के पलंग के पास तांबे के तार से बने स्प्रिंग नुमा छल्ले भी रखने से कमरे में नकारात्मकता कम होती है.

5. टूट-फूट से बचें
घर में हमेशा नई और अच्छी वस्तुएं रखें. टूटी हुई वस्तुएं, टूटे शीशे या कबाड़ नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बन सकते हैं. इसके अलावा, दरवाजे के पास घड़ी या कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ये भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं. घर में स्वच्छ और नई चीजों का होना हमेशा अच्छा माना जाता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Hot this week

Topics

Soft Paneer Recipe। सॉफ्ट पनीर बनाने का आसान तरीका

Soft Paneer Recipe: पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img