Thursday, October 16, 2025
32 C
Surat

घर में स्थापित करना चाहते हैं शिवलिंग? पंडित जी की बताई इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना शिवजी का नहीं…


Last Updated:

Shivling Sthapna tips: भगवान शिव को देवताओं में सबसे दयालू माना गया है. लेकिन, नियम न मानने पर उनसे बड़ा कोई क्रोधी भी नहीं है. इसलिए भगवान शिवजी की पूजा में नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं शिव …और पढ़ें

घर में स्थापित करना चाहते हैं शिवलिंग? इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना...

नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग अधिक शुभकारी होता है.

हाइलाइट्स

  • घर में शिवलिंग उत्तर या पूर्व दिशा में ही स्थापित करें.
  • शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाने से बचें, बेलपत्र चढ़ाना शुभ.
  • शिवलिंग के साथ मां पार्वती और गणेश की मूर्तियां भी रखें.

Shivling Vastu tips: भगवान शिव को देवताओं में सबसे दयालू माना गया है. शिवजी इतने भोले हैं कि जो भी भक्त उन्हें सच्चे मन से पुकारता है तो उसकी मनोकामनाएं जरूर पूरी करते हैं. लेकिन, नियम न मानने पर उनसे बड़ा कोई क्रोधी भी नहीं है. इसलिए भगवान शिवजी की पूजा में नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. ऐसे में भगवान शिव के भक्तों के कई सवाल भी होते हैं. इसमें एक सवाल ये है कि घर में शिवलिंग रख सकते हैं या नहीं? अगर शिवलिंग घर में स्थापित करें किन बातों का रखें ध्यान? शिवलिंग स्थापना के नियम क्या हैं? इन सवालों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

शिवलिंग स्थापना के जरूरी नियम

– वैसे तो घर में कोई भी शिवलिंग रख सकता है, लेकिन इससे जुड़े नियमों की जानकारी होना जरूरी है. घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग रखना चाहिए. यह अधिक शुभकारी होता है. हालांकि, शिवलिंग स्थापित करते ध्यान रखें कि शिवलिंग उत्तर या पूर्व दिशा में ही हो. इसके अलावा प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल विधि पूर्वक पूजन बेहद जरूरी है. हालांकि, पूजा के समय शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाने से बचना चाहिए.

– घर में शिवलिंग स्थापित करने से पहले स्थान का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. ध्यान रहे कि घर के कोने में शिवलिंग न रखें. ऐसी जगह का चुनाव करने से भगवान शिव की ठीक से पूजा नहीं हो पाती है. इससे भगवन शिव क्रोधित हो जाते हैं और जीवन में गलत प्रभाव पड़ सकता है.

– घर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए. उसको वैसे ही रखकर विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. उनका नित्य अभिषेक करना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि शिवलिंग का स्थान न बदलें, अगर विशेष कारणों से ऐसा करना पड़ रहा है, तो शिवलिंग को हटाने से पहले उसे गंगाजल और ठंढे दूध से स्नान कराएं फिर जगह को बदलें.

– कुछ लोग भगवान शिव को बिना किसी पात्र के सीधे दुकान से पैकेट वाला दूध लेकर चढ़ा देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. दूध चढ़ाते वक़्त एक बात का और ध्यान रखें कि दूध पूरी तरह ठंडा हो. बेशक मौसम कोई भी हो. इसके अलावा, शिव का अभिषेक केवल गाय के दूध से ही करना चाहिए.

– जब आप अपने घर पर शिवलिंग स्थापित कर रहे हों, तो ध्यान रखें कि शिवलिंग को कभी भी अकेले न रखें. इसके साथ मां पार्वती और गणेश की मूर्तियां भी रखें. इसके अलावा, शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी की पत्तियां नहीं चढ़ानी चाहिए, शिवलिंग पर हमेशा बेलपत्र ही चढ़ाना चाहिए. बेलपत्र बहुत ही शुभ माना जाता है.

– पूजा के समय शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खुद खाने से बचना चाहिए. हालांकि, इसको आप दूसरों को बांट सकते हैं. माना जाता है कि, यदि खुद के द्वारा शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खाने से जीवन कष्टकारी हो जाता है और भक्त भाग्य हीन हो जाता है.

homedharm

घर में स्थापित करना चाहते हैं शिवलिंग? इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना…

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img