02

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत में बताया कि वास्तु दोष के कई लक्षण होते हैं. यदि आपके घर में लगातार विवाद हो रहे हैं, तो समझ लें कि यह वास्तु दोष का संकेत है. इसी प्रकार, यदि व्यक्ति अच्छी आय कर रहा है, लेकिन पैसा घर में टिक नहीं रहा, तो यह भी वास्तु दोष का लक्षण है. इसके अलावा, परिवार में बार-बार बीमारियां होना भी वास्तु दोष का एक संकेत हो सकता है, जैसे ही ये लक्षण दिखें, समझ लें कि घर में वास्तु दोष है और इससे बचने के लिए कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए. पंडित मुद्गल का कहना है कि छोटे-छोटे नुस्खे अपनाकर भी वास्तु दोष से छुटकारा पाया जा सकता है.