Wednesday, November 19, 2025
20 C
Surat

घर से निकलते वक्त दिख जाए ये 5 चीज तो समझ जाए जल्द बदलेगी किस्मत, शुरू हो जाता है अच्छा टाइम


Last Updated:

Shakun Shastra: शकुन शास्त्र बताता है कि हमारे रास्ते में आने वाले ये मामूली से संकेत भी शुभ संदेश छिपाए होते हैं. घर से बाहर निकलते समय या यात्रा के दौरान दिखने वाली कुछ विशेष चीजें आने वाले शुभ समय का इशारा करती हैं.सौभाग्य का मार्ग खोल सकती है

उज्जैन

हम अपनी रोज़मर्रा की भागदौड़ में कई बार उन छोटे-छोटे संकेतों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जो हमारे आसपास चुपचाप उभरते रहते हैं. जबकि शकुन शास्त्र के अनुसार, प्रकृति समय-समय पर हमें आने वाले शुभ अवसरों के संकेत देती रहती है. हम ऐसी चीजे देख कर अनदेखा कर देते है.

उज्जैन

अगर हम घर से बाहर निकलते समय या किसी यात्रा के दौरान कुछ विशिष्ट चीज़ें देखते हैं, तो वे सिर्फ संयोग नहीं होतीं, बल्कि सौभाग्य का पूर्व संदेश मानी जाती हैं. इन चीजों का दिखना शुभ और अशुभ दोनों होता है. लेकिन हम अक्सर इन संकेतों को महत्व नहीं देते, लेकिन अगर हम थोड़ी जागरूकता से इन्हें पहचानें. यह हमारे आने वाले दिनों की ऊर्जा बदल सकते हैं.वह कोई विशेष पक्षी हो, कोई शुभ वस्तु हो, या रास्ते में मिलने वाला कोई छोटा-सा दृश्य—हर संकेत अपने भीतर एक सकारात्मक संदेश छिपाए रहता है.

उज्जैन

उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, ऐसे ही कुछ शुभ संकेतों के बारे में बात करेंगे, जो शुभ फल देने वाले माने जाते हैं. अगली बार जब आप बाहर निकलें, तो ज़रा ध्यान से आसपास देखें, क्या पता आपके लिए भी सौभाग्य का कोई नया द्वार खुलने वाला हो.  विस्तार से सब वह चीजे जो घर से बहार निकलते ही दिखे तो शुभ होती है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

उज्जैन

शकुन शास्त्र में मोर पंख को सौभाग्य और देवी लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक माना गया है. यदि बाहर जाते समय आपको सड़क पर मोर पंख दिख जाए, तो समझ लीजिए अब आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है. घर में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होने वाला है और जल्द ही कोई शुभ सूचना मिलने के योग बन रहे हैं.

उज्जैन

शास्त्रों के अनुसार, अगर आप घर से कुछ काम के लिए निकले है और रास्ते में आपको पीले फूल दिखाई दें तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. यह संकेत देता है कि मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हैं और जल्द ही आपके जीवन में धन-संपन्नता का आगमन होने वाला है. साथ ही जो भी कार्य के लिए आप जा रहे है. वह आज पुरे हो सकते है.

उज्जैन

अक्सर देखा जाता है रास्ते मे चलते हुए किसी के गिरे हुए पैसे मिल जाते है तो, इसे शुभ संकेत माना जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार, यह इस बात का प्रतीक है कि जल्द ही आपके जीवन में धन लाभ होने वाला है. आने वाले समय में आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सकती है. ऐसे में यदि आपको सड़क पर धन मिले, तो उसे किसी जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए.

उज्जैन

अगर आप सुबह घर से बाहर निकलते हैं और रास्ते में कोई सफाईकर्मी सड़क पर झाड़ू लगाते हुए दिख जाए तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ यही है कि आज आपका दिन अच्छा होने वाला है.

उज्जैन

अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम से बाहर निकल रहे हों और रास्ते में शंख की ध्वनि सुनाई दे जाए, तो इसे शकुन शास्त्र में अत्यंत शुभ माना गया है. इसका अर्थ होता है कि जिस कार्य के लिए आप घर से निकले हैं, वह काम शीघ्र ही सफल होगा और आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

घर से निकलते वक्त दिख जाए ये 5 चीज तो समझ जाए जल्द बदलेगी किस्मत

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img